कार्तिक आर्यन  कई दिनों से एक घर की तलाश में जुटे हैं ।  और इसी के साथ ये खबरें भी आ रही है कार्तिक आर्यन ने अपने लिए एक घर ढूंढ लिया है रिपोर्टस की मानें तो कई दिनों से कार्तिक आर्यन जुहू में लग्जरी हाउस की  तलाश में फिर रहे थे।


 

कार्तिक आर्यन बीते साल में भूल भुलैया टू जैसी फ़िल्म में एक अच्छा किरदार निभाया उसी के साथ इस फ़िल्म को काफी पसंद किया गया  और भूलभुलैया टू सूपर हिट फ़िल्म रही थी  इस फ़िल्म को रिलीज होने से पहले इसके ट्रेलर को भी बहुत पसंद किया गया  था। कार्तिक आर्यन अपने लिए एक नए घर की तलाश कर रहे हैं और उनकी तलाश जुहू तक जा पहुंची थी उन्होंने अपने लिए लग्जरी हाउस जुहू में भी ढूंढने की कोशिश की और जुहू में ही उन्होंने अपने लिए एक घर सिलैक्ट कर लिया।


 

IMG credit to Instagram 


 आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक एक नए घर की तलाश में भटक रहे थे । और वे जुहू में जा पहुंचे  और उन्हें जुहू में मौजूद शाहिद कपूर के घर को देखा और उसे पसंद कर लिया और उन्होंने इस घर को किराये पर ले लिया उन्होंने शाहिद कपूर के घर को 3 साल के लिए किराये पर लिया है। और इस घर को किराये पर लेने के लिए कार्तिक आर्यन ने  45,00,000  एडवांस में दे दिए।


 

IMG credit to Instagram 


और साथ ही इस घर के लिए कार्तिक आर्यन को हर महीने में 7,50,000 का किराया देना होगा और साथ ही दोनों  समझौता किया है  हर साल इस किराये में बढ़ोतरी होगी 7%  की अगर आप इससे सोचते हैं कि साल में कितना किराया ज्यादा कार्तिक आर्यन को देना होगा तो 12 महीनों मैं पहले साल के लिए  7.5  लाख  रुपए  कार्तिक आर्यन को पहले साल देने होंगे दूसरे साल में कार्तिक आर्यन को 8.2  लाख रुपये देने होंगे और अगले साल 8.58  लाख रुपये देने होंगे।


 

 कार्तिक आर्यन इस घर को किराये पर लेने से पहले वर्षा वाके 459 फूट  वर्ग मीटर  अपार्टमेंट है उस अपार्टमेंट को 2019  मैं लिया था 1.60 करोड़ में लिया था।