![]() |
Tv trp list |
आ गई है इस वीक की टीआरपी लिस्ट और अनुपमा को पछाड़ और उनके दर्शकों को झटका देने वाले खबर है तारक मेहता का उल्टा चश्मा अनुपमा को पछाड़ा है और बिग बॉस 16 को इस वीक में कौन सी रेटिंग प्राप्त हुई है।
इस विक की टीआरपी रेटिंग टीवी लिस्ट बहुत ही चौंकाने देने वाली है।
टीवी रेटिंग की लिस्ट हर वीक में आती है। और कौन सी सीरियल किस नंबर पर लिस्ट है ये हमें पता चलता है । कौन सी सीरियल को पसंद किया जा रहा है उसी के साथ कितने लोग इन सिरीज़ को पसंद कर रहे ये सब हमे टीवी रेटिंग के जरिए पता चलता है। काफी दिनों से अनुपमा की रेटी काफी अच्छी थी पहली रेटिंग अनुपमा को मिल रही थी लेकिन इस हफ्ते कौन नंबर मारता है देखते हैं। आपको बता दें की अनुपमा को पीछे छोड़ तारक मेहता ने अपनी जगह एक नंबर पर बना ली है और साथ ही बिग बॉस 16 उसकी रेटिंग बहुत ही नीचे चली गई।
तो इस वीक के टॉप 10 सीरियल्स या शो कौन से हैं और उनकी रेटिंग क्या है ये सब जानते हैं।
8,9,10,इन नंबर पर सीरियल्स है ।
आठवें नंबर पर इस वीक में गुम है किसीके प्यार में अपनी जगह बना, नाइन नंबर पर कुमकुम भाग्य ने अपनी जगह इस वीक में बनाये हैं, 10 नंबर पर कुंडली भाग्य है इस तरह इन सीरियस ने अपनी जगह पायी है टीवी रेटिंग के हिसाब से।
6,7 इन शोज ने बनाई अपनी जगह।
इस वीक टीआरपी लिस्ट में सिंगिंग शो ने अपनी जगह बनाई है सात नंबर पे सीरियल्स की जगह इन शो ने लिए सारेगामापा ने अपनी जगह सिक्स नंबर पर बनाए हैं। और साथ ही इंडियन आइडल अपना नंबर 13 पर बनाया है, इस शो को विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ जस है।
5. बिग बॉस 16
सलमान खान के रियलिटी शो को बहुत पसंद किया जाता है और इस बार भी पसंद किया जा रहा है बिग बॉस 16 ने अपनी जगह पांचवें स्थान पर बनाई है। इस शो अब्दु रोज़क बहुत ही पसंद किया जा रहा था लेकिन ऐसा लगता है कि इनके जाने से शो की टीआरपी थोड़ी डाउन होंगी ।
4. द कपिल शर्मा शो
कॉमेडी के लिए जिंस शो को पसंद किया जाता है द कपिल शर्मा शो इसने अपनी जगह चौथे नंबर पर प्राप्त की है। इस शो में आपको बहुत से एक्टर, सिंगर्स, खिलाड़ी, इस शो में नजर आते हैं इसलिए भी इस शो को पसंद किया जाता है।
3. अनुपमा
इस वीक अनुपमा सीरियल तीसरे नंबर पर आ गई है जो कि बहुत ही दुख की बात है उनके मेकर्स के लिए क्योंकि ये शो एक नंबर पर होता था और इस वीक में खिसककर थ्री नंबर पर आ गए जिससे उनके फैन्स में भी हलचल है। इस सीरियस मैं आपको सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना, रूपाली गांगुली, निधि शाह, ऐसे कई सारे स्टार्स नजर आते हैं।
2. ये रिश्ता क्या कहलाता है
की आर पी के हिसाब से ये न्यूज़ बहुत ही हलचल वाली है अनुपमा को पछाड़कर इस सीरियल्स ने भी अपना नाम दूसरे नंबर पर ला लिया है जो कि इनके फैन्स के लिए भी बहुत खुशी की बात है और इसके मेकर्स के लिए भी इस सीरियस में प्रणाली राठोड़, और हर्षद चौपड़ा इन स्टार्स की कहानी पसंद आ रही है।
1. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
इस टीवी सीरियल्स में बहुत से कलाकार चल जा रहे हैं इस वजह से कुछ लोगों का सोचना था की इस सिरीज़ की रेटिंग बहुत ही कम होगी लेकिन इस वीक में सीरियल्स ने बहुत हलचल मचा दी है इस सीरीज में तारक मेहता, दया, इन कलाकारों के जाने के बाद भी यह सीरिअल्स अनुपमा को पछाड़ एक नंबर पर आ गया है।
0 टिप्पणियाँ