काफी लोगो के दिमाग में सवाल आता है online paise kaise kamaye  मैं आपके लिए इस आर्टिकल में 25 प्लस आइडियास लेकर आया हूँ जिसकी मदद से आप online paise kaise kamaye  और काफी सारे लोग ये भी सर्च करते हैं online paise kaise kamaye without investment तो दोस्तों में है आपको ऐसे सभी तरीके बताऊँगा जिसमे आपको इन्वेस्टमेंट जीरो होगा और आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?  इसका जवाब आपको मिल जाएगा।

 


ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास इन चीजों की जरूरत होगी।

Time :अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो तो आपको इसके लिए टाइम देना होगा जो कि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत ही कीमती है । अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अच्छा टाइम देते हो तो डेफिनेटली आप इससे अच्छी अर्निंग कर पाओगे।

 

Knowledge:ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास नॉलेज भी होना जरूरी है जैसे आपको लिखना पढ़ना आता है आप किसी एक लैंग्वेज में एक्सपर्ट होना चाहिए यानी की आपको लिखना पढ़ना आता हो तो आप ऑनलाइन वर्क कर सकते हैं हिंदी इंग्लिश ये दोनों लैंग्वेज आपको आनी चाहिए।

 

Android phone:अगर आप ऑनलाइन वर्क करना चाहते हो और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए सोच रहे हो तो आपके पास एक ऐन्ड्रॉइड फ़ोन होना जरूरी है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो अगर आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है और पीसी और लैपटॉप है तो उसकी मदद से भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

 

Internet connection:आपको इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए होगी अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन है तो आप आसानी से ऑनलाइन वर्क कर सकते हो और उससे पैसे कमा सकते हैं।

 

Online AAP’s or website ke bare me pata hona:आपको ऑनलाइन वेब साइटों और ऐप्लिकेशनों के बारे में पता होना चाहिए अगर आप ऑनलाइन अर्निंग करना चाहते हो तो ये बताओ ना आपको जरूरी होगा।


ए भी पढ़ें:मैं भारत में बहुत सारा पैसा कैसे बना सकता हूं?

 

1, Creating and selling online courses se online paise kaise kamaye

 

आपके पास ऐसा कोई नॉलेज हो जिसमे आप मजबूती रखते हो और इतनी मजबूती रखते हो कि आपके जितना नॉलेज शायद ही किसी के पास हो आपको ऐसा लगता हो और आप ये सोच रहे हो की मैं इसी के साथ कुछ नया करना चाहता हूँ तो आप अपना खुद का एक ऑनलाइन कोर्स क्रीएट कर सकते हो और उसे सेल करके पैसे कमा सकते हैं।

 

 इसके लिए आपको  सबसे पहले अपना एक कोर्स बनाना है जो आपके टॉपिक के मुताबिक होना चाहिए इसके लिए आपको सबसे पहले अपना एक ऑनलाइन इवेंट लेना है उसे आपको सोशल मीडिया के द्वारा प्रोमोट करना है  जिससे  आपके कोर्स के बारे में एंगेजिंग होगा   और काफी सारे लोगों को इसके बारे में पता चलेगा  और आपको इस इवेंट के लिये कोई भी चार्ज नहीं लेना है आपको फ्री में आपका पहला इवेंट रखना है ।

 

फिर आप अपने इवेंट के जरिए अपने कोर्स को सेल कर सकते हो आपको इवेंट में इस तरह की इन्फॉर्मेशन प्रोवाइड करनी है और ऐसी कैची इन्फॉर्मेशन प्रोवाइड करनी है जिससे जो भी आपके इवेंट में हो उसको ये जानने कि उत्सुकता हो क्यों और इस कोर्स में क्या होगा उसको अगर उत्सुकता होगी तो  वे लोग आपके कोर्स को जौन करेंगे जहाँ से आपकी ऑनलाइन पैसे कमाने के जर्नी स्टार्ट होगी।

 

 और आपको अपना कोर्स सेल करते वक्त  आपको अपने कोर्स की प्राइस सबसे कम रखनी है जिससे कोई भी आसानी से ले सके और आप जीतने पॉपुलर होते जाते हो उसके बाद आप अपने कोर्स की प्राइस बढ़ा सकते हो ।

 

 इस तरीके से आप अपना ऑनलाइन कोर्स बनाकर उससे सेल करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।


ए भी पढ़ें:गाँव में पैसे कैसे कमाए?

 

2, and selling e-books करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

 अगर आप पढ़ने के साथ लिखने में भी रुचि रखते हों तो ये तरीका आप ही के लिए है दोस्तों आप अपने नॉलेज के मुताबिक आपने एक्सपीरियंस के मुताबिक अपनी एक ई बुक तैयार कर सकते हो क्या आप अपनी एक ऑफ लाइन बुक भी तैयार कर सकते हो जिसे आप ये कॉमर्स कंपनी के जरिये सेल कर सकते हैं।

 

 अगर आप ईबुक  बनाकर उनसे पैसे कमाना चाहते हो तो आप   ईबुक को क्रीएट करें और आप उसे ऐमजॉन किंडल, और साथ ही आप अपनी ई कॉमर्स वेबसाइट पर  अपना एक रीसेल्लर अकाउंट बना सकते हैं और वहाँ पर भी आप अपने बुक को सेल कर सकते हैं।

 

 ये तरीका भी ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा।


ए भी पढ़ें:स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए?

 

3,Freelancing

अगर आपके पास कोई भी ऐसा नॉलेज हो जैसे, राइटिंग, ग्राफिक डिजाइन, प्रोग्रामिंग, वीडियो एडिटिंग अगर आपके पास इस तरह की कोई भी नॉलेज हो तो आपको आसानी से वर्क मिल सकता है आप फ्रीलांसिंग साइट्स पर अपने लिए अपने मुताबिक वर्क ढूंढ सकते हैं । 

 फ्रीलांसिंग साइट पर आप अपना एक प्रोफेशनल अकाउंट क्रियेट करिए जैसे, फ्रीलांसर, आप वर्क ,  इन साइट्स पर आप अपना अकाउंट प्रोफेशनल क्रीएट करें।

  

 फिर आप कोई भी अपनी सर्विस का चार्ज स्टार्टिंग में बहुत कम लेना चाहिए आपको जिससे आपको वर्क मिलना आसान होगा और आपको एक बार अगर वर्क मिल जाता है फ्रीलांसिंग साइट्स तो आपको ऐसा वर्क हमेशा मिलता रहता है आपके पास इक्स्पिरीयन्स भी होता है फिर जिससे आप ज्यादा चार्ज कर सकते हैं अपने वर्क के लिए।

 

फ्रीलांसिंग के जरिये आप एक जॉब जितना मंथ्ली पैसे कमा सकते हो और अगर आप अच्छे से वर्क करते हो आपके पास एक्सपिरियंस और नॉलेज इकट्ठा हो चुका है तो आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो ऑनलाइन फ्रीलांसिंग के जरिए।

 

 ए भी पढ़ें:2024 मे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके



4,Online advertising से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

 आप सोच रहे होंगे क्या ऑनलाइन अड्वर्टाइज़िंग के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं क्या?  तो मैं आपको बता दू दोस्तों व आप ऑनलाइन अड्वर्टाइज़ करके भी उससे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

 

 अगर आपके पास कोई प्रॉडक्ट है तो आप उसे सोशल मीडिया पे एडवर्टाइजमेंट करके अपने सेल्स बढ़ा सकते हैं सकते ।  या आप एफिलिएट मार्केटिंग को ऐडवर्टाइजमेंट के जरिये प्रोमोट कर सकते हैं और वहाँ से जो भी सेल्स आयेंगे उसका कमिशन आपको मिलता रहेगा।

 

 आप अपने बुक्स या अपनी सर्विस को ऐडवर्टाइजमेंट के जरिए प्रोमोट कर सकते हैं और ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

 

 ए भी पढ़ें:फ्री में पैसे कैसे कमाए game से?

 

5,Online reputation management se paise kaise kamaye 2023

 

रेपोटेशन मैनेजमेंट से पैसे कमाने के लिए कुछ तरीके हैं।ऑनलाइन रेप्यूटेशन मैनेजमेंट में आप  ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए पैसे कमा सकते हैं। ऑनलाइन रेप्यूटेशन मैनेजमेंट में आप अपना खुद का कोर्स बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं। रेटिंग सिस्टम्स स्थान बेच कर पैसे कमा सकते हैं।कंपनियों के मैनेजमेंट सिस्टम पर सेवा देकर आप पैसे कमा सकते हैं ऑनलाइन रेपुटेशन मैनेजमेंट के जरिए। इन कुछ तरीकों से आप ऑनलाइन मैनेजमेंट रेपोटेशन के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

 

 

6,Online Public Relations

इन तरीकों से आप ऑनलाइन पब्लिक रिलेशंस सेब पैसे कमा सकते हैं। इंश्योरेंस बेच करकर :आप लोगों से एक रिलेशन बना सकते हैं ऑनलाइन तो आप उन्हें कुछ भी बेच सकते हैं अगर आपके रिलेशन उनके साथ बहुत ही अच्छे हो जाते हैं तो वो रिलेशन आपके क्लाइंट में बदल जाते हैं मतलब कि आप उन्हें इन्श्योरेन्स  के बारे में बताएं तो आपको वो कभी नाराज नहीं करेंगी हो सकता है उन्हें मनाने में आपको ज्यादा प्रयास करने पड़ेगा लेकिन आप अपना इंश्योरेंस  सेल कर सकते।

Consultancy :आप अपने नॉलेज और एक्सपीरियंस के जरिये कंसल्टेंसी  की सर्विस दे सकते हैं  और इस तरीके से भी आप। पब्लिक रिलेशन के थ्रू पैसे कमा सकते हैं ऑनलाइन।

 

 प्रोडक्ट्स सेल करके:आप अपने ऑनलाइन रिलेशन के थ्रू अपने प्रोडक्ट्स को भी सेल कर सकते हैं आप अपने प्रॉडक्ट या आप ऑनलाइन रीसेलिंग करके  अपने रिलेशन के जरिए पैसे कमा सकते हैं ऑनलाइन।

 

इन सारे तरीकों से आप ऑनलाइन पब्लिक रिलेशन्स के जरिए ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

 

 

 ए भी पढ़ें:एक महीना में एक लाख कैसे कमाए?



7,Online event planning

 

ऑनलाइन इवेंट प्लानिंग आप इवन प्लानिंग सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं आप अपने क्लाइंट्स को वर्चुअल इवेंट प्लानिंग कार्डिनेशन, ऐसे बहुत सारी सर्विसेज प्रोवाइड कर सकते हैं। आप अपनी सर्विस को ऑनलाइन भी प्रोमोट कर सकते हैं वहाँ से एक क्लाइंट को अट्रैक्टिव कर सकते हैं जिसकी वजह से आप सोशल मीडिया से पैसे कमा पाओगे।

अब अपना खुद का इवेंट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर और टूल्स जूस कर सकते हैं जिससे आप लाइन ओके इवेंट को प्लान ऑर्गेनाइजेशन एक्सीक्यूट कर सकते हैं।

 

 

 

8,Stock photography

 आप अपने  क्लिककिये हुए फोटोज को ऑनलाइन स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट पर सेल कर कर पैसे कमा सकते हैं। इन फोटोस को ऐडवर्टाइजमेंट, मार्केटिंग, इन सब तरीकों के लिए यूज़ किए जा सकते हैं जब भी आपके इमेजेज को कोई बाय करता है तो उसका पैसा आपको मिलते हैं आप अपने फोटोज को शटरस्टॉक, आई स्टॉप इन जैसी वेबसाइट पर अपने फोटो को सेल कर सकते हैं।

 

 

 

9,Online writing services

ऑनलाइन राइटिंग सर्विस के लिए पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे हैं आपको ऐसी बहुत सारी वेबसाइट्स और प्लैट्फॉर्म देखने को मिलेंगे जहाँ पर आप अपने स्किल के जरिए पैसे कमा सकते हैं। या आप फ्रीलान्सिंग साइट्स पर अप्लाइ कर सकते हैं राइटिंग जॉब के लिए। आप अपने राइटिंग फील्ड को ई बुक्स में कन्वर्ट कर सकते हैं, या आप अपने राइटिंग स्किल के जरिए किसी वेब साइट के लिए कॉन्टैन राइटर बन सकते हैं  इस तरह की सर्विस आप कॉन्टैन राइटिंग राइटिंग सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं और आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

 

 ए भी पढ़ें:1 घंटे में ₹ 500 कैसे कमाए?

 

10,Email marketing

ईमेल मार्केटिंग में आप अपने प्रोडक्ट्स को प्रोमोट करके अर्निंग कर सकते हैं या अपनी सर्विस को प्रोमोट करके ईमेल मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमा सकते हैं,  इसके लिए सबसे पहले आप ईमेल की लिस्ट बनाई है, ऐसे मिल की लिस्ट बनाई है जो आपके पोटेंशिअल कस्टमर हो  फिर आप अपने प्रॉडक्ट के बारे में या अपने सर्विस के बारे में उन्हें ई मेल करें और अपनी सर्विस के बारे में उनको ईमेल दौरे जानकारी दे। आप इस तरीके से एब्सलूट मार्केटिंग से भी पैसे कमा सकते हैं किसी और कंपनी के प्रॉडक्ट को अपने ईमेल मार्केटिंग द्वारा प्रोमोट कर सकते हैं और उससे भी पैसे कमा सकते। आपको अपने ई मेल मार्केटिंग लिस्ट में इंगेजिंग कस्टमर के ईमेल एड्रेस को रखना है जिससे आप आसानी से किसी को भी टारगेट कर सकते हैं और अपने वर को पूरा कर सकते हैं।

 

 

 

11,Forex trading

फॉरेक्स ट्रेनिंग में आपको फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में करंसीज और अदर फाइनेंसियल इन्स्ट्रुमेंट इसके प्राइस पर ट्रेनिंग करना होता है उसके जरिए आप फॉरेक्स ट्रेनिंग से पैसे कमा सकते हैं।  सबसे पहले आपको फॉरेक्स ट्रेनिंग करने के लिए एक अकाउंट की जरूरत होती है जो एक ट्रेनिंग अकाउंट होता है।  फिर आपको मार्केट में चल रहे हैं ट्रेनिंग की एनालिसिस करना है ट्रेड एंट्री और एग्ज़िट पौंड डिसाइड करनी होगी आपको ये भी ध्यान में रखना है कि ये ट्रेडिग करना  आसान नहीं है अगर आप इसे बिना नॉलेज के करते है तो आपको यकीनन इसमें नुकसान होना पक्का है।  इसलिए सबसे पहले आप एनालिसिस करें

 

 

 

12,Graphic design se online paise kaise kamaye

ग्राफिक डिजाइन से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं जिनमें से मैं आपको कुछ तरीके बताता हूँ।

 

 

Freelancing:आप अपने स्किल्सका उपयोग करके ऑनलाइन पैसे  कमा सकते हैं  आप रिलायंस इन प्लैटफॉर्म पर लोगो डिजाइनर, सोशल मीडिया कॉन्टेंट इन सब चीजों का उपयोग करके आप ग्राफिक डिजाइन से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

 

 

Own Business:  ग्राफिक डिजाइन स्किल्स को आप यूज़ करके अपनी खुद की कंपनी भी स्टार्ट कर सकते हैं  जहाँ पर आप लोगों को वेब्साइट कॉन्टैक्ट राइटिंग जैसी और ग्राफिक डिजाइन इन सबकी आप सर्विस देकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

 

 

 

Part-time/Full-time Job: आप अपने ग्राफिक डिजाइन स्किल्स को अपने जॉब में भी इस्तेमाल कर सकते हैं आपको ग्राफिक डिजाइन  अच्छे तरीके से आते हैं तो आप पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब सर्च कर सकते हैं और अप्लाइ कर सकते हैं वो भी एक अच्छा तरीका है आपके लिये।

 

 

 

Online Selling: आप अपने डिजाइन किए हुए फोटोस इमेजस हो ऑनलाइन सेल करके भी उससे पैसे कमा सकते हैं आपको ऐसी बहुत सारी वेबसाइट देखने को मिलती है जहाँ पर आपको इम एजेंसियां फोटोस अपलोड करने के पैसे मिलते है।

 

 

 

Brand Ambassador:  आप अपनी ग्राफिक डिजाइन स्किल्स का यूज़ करके ब्रैंड एंबेसडर  बनके सोशल मीडिया पर अपने फॉलोइंग के साथ पैसे कमा सकते हैं।

 

 

ए भी पढ़ें:2024 में ब्लॉगर कैसे बने और पैसे कैसे कमाए?



13,Virtual assistance

वर्चुअल असिस्टेंस में आप अपने एक्सपीरियंस स्किल्स को यूज़ करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। आप फ्री लांसिंग प्लेटफॉर्म पर वर्चुअल असिस्टेंस के लिए जॉब्स ढूंढ सकते हैं आप आप वर्क फाइबर फिलांसर इन सभी साइट्स पर अप्लाई कर सकते हैं। वर्चुअल असिस्टेंस मैं आपको डेटा इंट्री, कस्टमर सर्विस सोशल मीडिया मैनेजमेंट, कॉन्टैक्ट राइटिंग जैसी सुविधा प्रोवाइड करनी होती है जिसके ज़रिए आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।  आप अपनी स्मॉल कंपनी भी क्रिएट कर सकते हो जहा पर आप इन सभी सर्विस को ऑनलाइन देखकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

 

 


14,Online language teaching se paise kaise kamaye

ऑनलाइन लैंग्वेज टीचिंग कर कर भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ऑनलाइन लैंग्वेज टीचिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनमें से मैं आपको कुछ पॉपुलर मेथड के बारे में बताऊँगा।

 

 

Tutoring:  अगर आपको किसी लैंग्वेज में एक्सपीरियंस है और आपको वह लैंग्वेज बहुत ही आसानी से आती है तो आप उसे ऑनलाइन टूटे रिंग करके पैसे कमा सकते हैं.

 

Online course creation: आप अपनी लैंग्वेज में बहुत ही अच्छे एक्सपर्ट है तो आप अपना एक कोर्स बना सकते हैं जो आप ऑनलाइन सेल करके उससे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

 

Language teaching apps:  आप अपने लैंग्वेज टीचिंग स्किल्स को एक एप्प में कन्वर्ट कर सकते हैं मतलब की आप अपना खुद का एक लैंग्वेज टीचिंग एप्स बना सकते हैं और उसके जरिये आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं उससे मॉनिटाइज करवा के।

 

 

Content creation:  आप अपने लैंग्वेज टीचिंग स्किल्स को ब्लॉक्स पोस्ट, रील्स, यूट्यूब विडियोज, इन सब तरीके से यूज़ करके आप अपने लैंग्वेज टीचिंग स्किल से कॉन्टेंट क्रिएशन करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

 

Language Translation: आप सभी लोगों ने देखा ही होगा अगर किसी को किसी देश के लैंग्वेज नहीं आती हो तो उसके लिए लैंग्वेज ट्रांसलेशन होता है  जो आपको उनकी भाषा में समझता है की वो क्या बोल रहे हैं  वैसी ही आप सर्विस दे सकते हैं लैंग्वेज ट्रांसलेशन की और आप पैसे कमा सकते हैं।

 

 

14,Online bookkeeping

ऑनलाइन बुक कीपिंग  आप फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड की सर्विस दे सकते हैं जिससे लोगों को फाइनेंशियल प्रॉब्लम सॉल्व होसके  आप ऑनलाइन बुक कीपिंग यानी की फाइनैंशल सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं और अपने क्लाइंट से मंथली पेमेंट ले सकते हैं अपने हिसाब से  आप इसमें फाइनेंशियल स्टेटमेंट और सभी फाइनेंसियल से जुड़ी जानकारी उन्हें प्रोवाइड कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

 

 

15,Online digital marketing se paise kaise kamaye

आप सभी लोगों को पता ही होगा की डिजिटल मार्केटिंग में एक ऐसा माध्यम है जहाँ पर आप स्किल्स सीखकर बहुत सारे पैसे ऑनलाइन कमा सकते हैं।

 डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनमें से कुछ पॉपुलर मेथड है।

 

 

Affiliate marketing: एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करके  उस प्रॉडक्ट के थ्रू कमीशन कमा सकते हैं यानी की ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

 

Google AdSense: आप अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर गूगल ऐडसेंस के ऐड्स मॉनेटाइज करवा के ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

 

 

Sponsored posts: आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए स्पॉन्सर पोस्ट के जरिए ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग के जरिये पैसा कमा सकते हैं।

 

 

Email marketing: आप ई मेल मार्केटिंग के जरिए अपने प्रॉडक्ट्स या सर्विसेज को प्रोमोट कर सकते हैं और वहाँ से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

 

E-commerce:  जैसा कि फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन है वैसे ही आप अपने एक कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं और वहाँ पर अपने प्रोडक्ट्स स्टोर कर सकते हैं और उसके जरिए आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

 

 

Consulting:  ऑनलाइन कन्सल्टिंग के जरिये आप अपने एक्सपीरियंस के जरिये सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं जहाँ से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं डिजिटल मार्केटिंग के जरिए।

 डिजिटल मार्केटिंग में ऐसे बहुत सारे तरीके हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के।

 

 

 

 

16,Online lead generation :

ऑनलाइन लीड जेनरेशन करने के लिए आपके पास एक ब्लॉक या वेबसाइट होना जरूरी है जिसकी मदद से आप लेट जेनरेशन कर सके और इसके लिए आपके पास ट्रैफिक भी होना जरूरी है जिससे आपकी लीड जनरेट होगी लीड जेनरेट किस चीज़ की कर सकते हैं आप अपने प्रॉडक्ट को यह अपने कोर्सेज के जरिए अपने लीड जेनरेट कर सकते हैं या अपने बुक के जरिए आप अपनी ऑनलाइन लेट  जनरेट  कर सकते हैं। इसके लिए आपको एसईओ, सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग, इन सभी तरीकों का यूज़ करना होगा जिसकी मदद से आप ऑनलाइन लीड जनरेट कर पाओगे और ऑनलाइन पैसे कमा पाओगे।

 

 

 

17,Online financial consulting: 

ऑनलाइन फाइनैंशल कन्सल्टिंग  के जरिये आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं?  आप अपने एक्सपीरियंस और नॉलेज के मुताबिक फाइनेंशियल एडवाइज दे सकते हैं  आपको फाइनेंसियल एडवाइजर सर्विस के लिए आपको वेबसाइट्स और एप्लिकेशन पे अप्लाई करना होगा जहाँ पर आप फाइनेंशियल एडवाइजर की जॉब मिल सके या आप अपनी खुद की सर्विस भी दे सकते हैं और उसे ऑनलाइन पैसे कमा सकते।

 

18, BLOGGING

 मैं अपने बारे में बताऊँ तो मैं भी ब्लॉगिंग करता हूँ और इस ब्लॉगिंग के जरिये में मंथ्ली $500 कमा लेता हूँ।

 

 ब्लॉगिंग आपके लिए एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको पैसे कमाने के साथ ही बहुत सारा नॉलेज  सीखने का मौका देता है। अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हो तो आप एक स्पेसिफिक टॉपिक पर अपना ब्लॉग बना सकते हो।  आपको अपने ब्लॉक के जरिए एक्सपिरियंस शेयर करना है जो आपके पास है अपने एक्सपीरियंस के मुताबिक अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट लिखते हो  तो वो सबसे यूनीक होगा।

 

 और जब सब से यूनिक आपका कॉन्टेंट होगा तो डेफिनेटली वो रैनक भी करेगा उस पर ट्रैफिक भी आएगा और वह हाई क्वालिटी क्वांटिटी भी होगा आपको कंटेंट में जो ज़रूरी बातें हैं वही लिखना है ना की फालतू की बातें आपको कोई भी अपने ब्लॉग पोस्ट में नहीं लिखना है।

 

 ब्लॉगिंग के जरिए आप पैसे कैसे कमा सकते हैं ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं उसमें से कुछ पॉपुलर तरीका है ।

 ऐडसेंस, एडसन से एक बहुत ही पॉपुलर तरीका है ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का  आप अपनी वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस के जरिए मॉनेटाइज करवाकर उसे पैसे कमा सकते हैं।

 

 ऐफिलिएट मार्केटिंग, आप अपने ब्लॉग के जरिये मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं आपको इसके लिए एफिलिएट प्रोग्राम  जौन करना होगा और जॉइन करने के बाद अपने एफिलिएट लिंक को आपने ब्लॉक पोस्ट में सेट करना होगा वहाँ से जो भी कोई परचेस करता है प्रॉडक्ट को उसका कमिशन ना आपको मिलता है।

 

 स्पॉन्सर पोस्ट,  आप अपने ब्लॉग के जरिये स्पॉन्सर पोस्ट के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं आप जितना चाहें उतना चार्ज अपने बाउंसर पोस्ट के लिए रख सकते हैं अगर आपकी ये ब्लॉग पर ट्रैफिक अच्छा है तो आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

 

 ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के ऐसे 40 प्लस और तरीके हैं  जिसकी मदद से हम ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं ।

 ब्लॉगिंग करने के फायदे बहुत सारे हैं लेकिन अगर आप ब्लॉगिंग सिर्फ पैसे कमाने के लिए कर रहे हो तो आप शुरुआत में काफी नेगेटिव हो सकते हो क्योंकि आपको स्टार्टिंग में ही गूगल ऐडसेंस लेने में बहुत दिक्कत आती है और यह दिक्कत सभी ब्लॉगर्स को आती है जो नए ब्लॉगर्स ने उन सभी को तो आपको पेंशन्स रखना है अपने कंटेंट अच्छे से अच्छा रखना है और अपने ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाने की कोशिश करना है जिससे आपका ब्लॉग जल्द ही मॉनेटाइज होगा और आप उससे पैसे कमाने लग जाओगे।

 

20, Online surveys

 

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? Online paise kamaye free me? सर्वे देकर भी आप ऑनलाइन फ्री मैं पैसे कमा सकते हैं वो कैसे आपको बहुत सारी वेबसाइट्स देखने को मिलेंगे आप गूगल पर जाकर सर्च करिए ऑनलाइन सर्विस ऐंड मेक मनी ऑनलाइन फ्री  आपको बहुत सारे रिज़ल्ट देखने को मिलेंगे उसमें से आपको फर्स्ट वेबसाइट पर जाना है और वहाँ पर चेक करना है,  या आप ysence.comइस वेबसाइट पर जाकर भी आप सर्व देकर पैसे कमा सकते हैं वो भी फ्री में।

 

 मैं आपको इस वेबसाइट का लिंक यहीं पर देता हूँ आप इस लिंक पर क्लिक करें अपना अकाउंट क्रिएट कर लीजिये ।

 

 वॉइसेस.कॉम के जरिये आप काफी तरीकों से पैसे कमा सकते हो पहला तो है सर्वे देकर, दूसरा आप इस पर रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं ,  और साथ ही आपको इसमें कुछ टास्क  देखने को मिलते हैं उसे कंप्लीट करने के बाद भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

 

21, YOU TUBE

यूट्यूब बहुत ही पॉपुलर मेथड है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए फ्री मैं पैसे कमाएँ इसके लिए भी आप सभी लोगों को कोई भी डाउट या प्रॉब्लम आता हो तो आप सीधा गूगल या यूट्यूब पर जाते हो तो आप सोच सकते हो की यूट्यूब कितना ट्रेंडिंग है।

 

 यूट्यूब के जरिए भी आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं आपको शार्ट फंड  का एक नया फीचर यूट्यूब में दिखाई देगा अगर  आप 90 दिन में 10 मिलियन व्यूज़ कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको मॉनेटाइजेशन का ऑप्शन उपलब्ध हो जाएगा जो कि एक बहुत ही बढ़िया और आसान तरीका है ये मॉनिटाइज करवाने का।

 

 आपको इसके लिए डेली शोर्ट वीडियो अपलोड करने होंगे और ये चीज़ जैसे आपके विडियोज वायरल होते हैं। आप फेमस होते जाते हो और आपके विडियोज वायरल होने लगते हैं।

 

22,Honeygain App

हनी गेन ऐप से पैसे कैसे कमाए हनी गेन क्या है दोस्तों मैं आपको बता दूँ अगर आपके पास मोबाइल फ़ोन है तो आपके पास डेटा भी होगा यानी कि नेटवर्क कनेक्शन और आपके पास अगर एक्स्ट्रा डेटा है और वो वेस्ट जाता है तो आप उसके जरिए उसे सेल करके पैसे कमा सकते हैं इस हनी गेन ऐप के जरिए।

 

 हनी गेन एप में आपको आपके डेटा के मुताबिक पैसे मिलते है इससे आपको अपने मोबाइल फ़ोन में इन्स्टॉल करना है और ऐक्टिवेट कर के सेटिंग ऑन कर देनी हैं जिससे आपका जो भी बचा हुआ डेटा है वो हनी गेन में यूज़ किया जाएगा और ये डेटा बड़ी बड़ी कंपनियों के साथ शेयर किया जाता है उनके टेस्टिंग के लिए और उसके जरिए हनी गेन हमें पैसे देता है।

 

आप जैसे ही हनी गेन मैं अपना अकाउंट क्रिएट करते हो आपको $5 दिया जाता है और जैसे ही आपके $25 कंप्लीट होते हैं वो आपको स्टॉक के जरिए मिलते हैं यानी की आपको शेयर मिलता है जिसे आप सेल करके वो पैसे अपने बैंक अकाउंट में ला सकते हैं। या आप पेपर के जरिये भी अपने अकाउंट में पैसे मंगवा सकते हैं।

 

 23,Facebook से ऑनलाइन पैसे कमाए?


फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में आप सोच रहे हो मैं आपको बता दूँ की फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनमें से मैं आपको कुछ मित्र बताता हूँ।


  फेसबुक मॉनिटाइजेशन,  जैसा आप यूट्यूब पर मॉनेटाइज कर सकते हैं वैसा ही आपको फेसबुक पर मॉनेटाइजेशन का ऑप्शन देखने को मिलता है जैसा यूट्यूब पर पैसे मिलते हैं वैसे ही फेसबुक पर भी आपको पैसे मिलते है। फेसबुक की रिक्वायरमेंट यूट्यूब से अलग है फेसबुक पर आपको 10,000 फॉलोअर  और 30,000 का वॉच टाइम कंप्लीट करना होता है उसके बाद आप मॉनेटाइजेशन के लिए अप्लाइ कर सकते।


 फेसबुक ऐड्स, फेसबुक ऐड्स के थ्रू आप अपने प्रोडक्ट्स को प्रोमोट कर सकते हो अपने ब्रैंड को प्रोमोट कर सकते हो और वहाँ से आप अर्निंग कर सकते हो।


 फेसबुक ग्रुप, आप फेसबुक ग्रुप बनाकर उसे भी सेल करके पैसे कमा सकते हैं आपके ग्रुप में अच्छे खासे मेंबर होने चाहिए तो वो अच्छे प्राइस में सेल होगा।


 इससे बहुत सारे तरीके हैं आपको फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके मिल जाएंगे जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।


 


 24, इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?


आप सभी लोग इंस्टाग्राम रील को स्क्रॉल करते होंगे और इंस्टाग्राम पर अपना टाइम बिताते होंगे इंस्टाग्राम रेल को स्क्रॉल करते होंगे और इंस्टाग्राम पर अपना टाइम बिताते होंगे  और इंस्टाग्राम पर ही आप अपना बहुत टाइम देते होंगे लेकिन आप इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन इसके बारे में आपको पता नहीं है तो मैं आपको बताता हूँ।


 


  इंस्टाग्राम पर भी आप अपने इंस्टाग्राम पर भी आप अपने रिल को मॉनेटाइज कर सकते हैं । जी हाँ दोस्तों आपको रील डालने पे भी पैसे मिलेंगे।  इंस्टाग्राम में पहले इस अपडेट को यूएस में टेस्टिंग किया फिर हमारे इंडिया में भी लॉन्च कर दिया है दोस्तों आप जैसे ही आपको आपके सेटिंग में बोनस  ऑप्शन दिखाई देता है तो आप इसके लिए एलिजिबल हो और आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हो आपको इंस्टाग्राम की तरफ से टारगेट दिया जाता है आपको वहाँ पर दिखाई देता है कि आपको कितने डॉलर कंप्लीट करने है जिससे आपके पेमेंट रिलीज हो सके।


 


 ये तरीका बिल्कुल नया है इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे कमाने का तो इस तरीके को आप अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करेंगे।


 


25, Uptox से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?


 आप टॉक्स पर आप  किसी कंपनी के शेयर को बाय कर सकते हैं और उस तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

 रेफर,  आप टॉक से रेफर करके भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं आपको पर रेफर 200  से लेकर  1000  रुपए मिलते हैं जो कि एक काफी अच्छी रकम है और इसे आप पार्ट टाइम वर्क करके भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।


 


26, Quora से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?


 कोहरा क्या है कोहरा एक क्वेश्चन जिन है जहाँ पर आपको काफी सारे क्वेश्चन के आंसर देखने को मिलते हैं और आप भी वहाँ पर अपने क्वेश्चन सर्च सकते हैं और दे सकते हैं ।


 


 कोहरा के जरिये आप जैसा आपने वेबसाइट पे आप आर्टिकल डालते हो वैसे ही आपको और आपके ऊपर अपने आर्टिकल डालते हो और उस से आप मोनेटाइज कर सकते हो और इसके लिए कोई भी  शर्तें नहीं है आप इसे इजीली मॉनिटाइज करके  ऑनलाइन कोरा से पैसे कमा सकते हैं ।


 कोरा पैसे कैसे देता है कोरा ऐड्स के जरिए पैसे कमाता है और उस ऐड से जो भी इनकम होती है उसे आपके साथ शेयर करता है और कुछ और रखता है ऐसे आप कोहरा से पैसा कमा सकते हैं।


 


 


27, वीडियो एडिटिंग करके ऑनलाइन पैसे कमाए?


अगर आपको विडिओ एडिटिंग अच्छे तरीके से आती है तो आप विडिओ एडिटिंग करके ऑनलाइन पैसे कमा सकेगा इसके लिए आपको बहुत सारे प्लैटफॉर्म देखने को मिलते हैं जैसे फ्रीलांसिंग साइट्स, अप वर्क, और ऐसी बहुत सारी वेबसाइट्स आपको देखने को मिलती है जहाँ पर आपको वीडियो एडिटिंग की जॉब देखने को मिलती है।


 


 अब किसी क्रिएटर के लिए भी वीडियो एडिटिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं यानी कि बहुत सारे यूट्यूबर्स होते हैं जिनको अपने वीडिओज़ के लिए एक वीडियो एडिटर चाहिए होता है तो आप उस तरीके से भी ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग के जरिए पैसे कमा सकते हैं।


 


 28, Flipkart से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?


 दोस्तों आप फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके बारे में सोच रहे हो तो आप फ्लिपकार्ट के जो ये मार्केटिंग कर सकते हैं फ्लिपकार्ट मैं आपको फ्लैट प्रोग्राम देखने को मिलता है आप उसे जौन कर फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।


 फ्लिपकार्ट से एक और तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का वो तरीका है रेफर से कमाने का अगर आप किसी पर्सन को फ्लिपकार्ट रेफर करते हो और वो आपके लिनक्स से अकाउंट क्रिएट करता है और जैसे ही फर्स्ट ऑर्डर प्लेस करता है तो आपको ₹100 मिलते हैं ये भी अच्छा तरीका है ऑनलाइन पैसा कमाने का।


 


29, Zupee Ludo से ऑनलाइन पैसे कमाए?



 लूडो जैसा कि आप लोगों को पता होगा लूडो खेल क्या है इसे कैसे खेलते हैं इसके बारे में आपको पता ही होगा जो पी लूडो में आप लूडो खेल कर उसके जरिये पैसे कमा सकते हो ऑनलाइन इसके लिए आपको जो भी लूडो में अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा उसके बाद आप इसमें लूडो गन सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं ऑनलाइन आपको इसमें पहले स्टार्टिंग में गेम खेलने के लिए पैसे डालने होंगे फिर आप इसे ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा पाओगे।




 निष्कर्ष 

हेलो दोस्तो मैने इस आर्टिकल में online paise kaise kamaye ऑनलाइन पैसा कमाने के 25 + आइडिया  2023-24 बताए है जिससे आप online paise अर्न कर सकते हैं धन्यवाद।