NSDL का Full Form होता है National Securities Depositry Limited । PAN कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण Document है जो भारत के आयकर विभाग यानि Incom Tax Department के द्वारा जारी किया जाता है।
यह केवल भारतीय नागरिकों के लिए होती है। PAN Card से नागरिकों की वितीय पहचान पता चलती है। PAN Card भी एक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण Document है जो विभिन्न कामों के लिए उपयोग में लाया जाता है।
PAN Card सभी लोग बना सकते हैं। PAN Card में नागरिक की कुछ वितीय जानकारी भी होती है।
PAN Card क्यों जरूरी है ?
PAN Card एक अत्यंत महत्वपूर्ण Document है ये किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत और वितीय पहचान देती है। इसका उपयोग बहुत सारे कामों के लिए किया जाता है जैसे कि Bank Account खोलने के लिए, Financial Transaction के लिए।
PAN Card की जरूरत Loan लेने के लिए भी की जाती है जिससे आसानी से Loan मिल सके।
PAN Card से भरस्टाचार कम किया जा सकता है क्योंकि ये Department , Income Tax Department के अंतर्गत आता है।
PAN Card की आवश्यकता कहाँ पड़ती है?
जैसे कि आपने जाना कि PAN Card कितना Important है हमारे लिए, ये हमारे सुविधा के लिए भारत के Income Tax Department द्वारा
PAN Card के बिना बहुत सारे काम बाधित हो सकते हैं इसलिए PAN Card एक बहुत ही महत्वपूर्ण Document है। इसकी आवश्यकता बहुत सारे कामों में होता है -
Account खोलने के लिए
Account खोलना सभी लोगों का अधिकार है और Personal Choice है यदि आप भी अपना Bank Account खोलना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी Documents होना चाहिए उसमें से PAN Card एक अत्यंत महत्वपूर्ण Document है जिसकी आवश्यकता आपको आपके Bank Account खोलने में पड़ेगी ।
Financial Transaction के लिए
Financial Transaction आज कल बहुत ही ज्यादा Easy हो गया है आप अपने घर में बैठे ही अपने Phone से Financial Transaction कर सकते हैं। इसके लिए कभी कभी आपको PAN Card की आवश्यकता पड़ती है।
वैसे तो सभी Transaction के लिए PAN Card की आवश्यकता नहीं पड़ती है लेकिन कभी कभो बड़े Transaction में PAN Card की आवश्यकता पड़ सकती है।
Tax Pay करने के लिए
यदि आपको Tax Pay करना होगा तो आपको इसके लिए PAN Card की जरूरत पड़ेगी। TAX Pay करना अच्छी बात है लेकिन Tax को Pay करने की प्रक्रिया को सही बनाने के लिए सरकार द्वारा PAN Card की इसमें व्यवस्था की गई है।
क्या PAN Card बनाने के लिए कोई उम्र सीमा है ?
PAN Card सभी नागरिकों के लिए बहुत जरूरी है इसलिए PAN Card बनाना बहुत जरूरी है। PAN Card बनाने के लिए भारत के Income Tax Department के द्वारा कोई भी उम्र तय नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र का व्यक्ति PAN Card को बनवा सकता है।
बहुत से लोगों के मन में ऐसी अवधारणा बैठ गई है कि PAN Card बनाने के लिए न्युन्तम आयु 18 वर्ष की है और 18 वर्ष से कम उम्र के लोग PAN Card नहीं बना सकते हैं जोकि एक बहुत ही गलत अवधारणा है। ऐसी कोई बात नहीं है। भारतीय आयकर विभाग द्वारा PAN Card बनवाने के लिए कोई निश्चित आयु तय नहीं किया गया है।
NSDL PAN Card के लिए कैसे Apply करें ?
NSDL PAN Card के लिए आप कुछ Easy Steps को Follow करके आसानी से Apply कर सकते हैं जो मैं नीचे बता रहा हूँ
Step 1 - सबसे पहले NSDL PAN Card की Official Website पर जाएं।
Step 2 - उसके बाद आपको एक Option दिखेगा कि Apply Pan Card Online, इस पर Click करें
Step 3 - PAN Card Apply करने के लिए मांगी गई Details को अच्छे से भरें
Step 4 - मांगे गए Document को Submit करें।
Step 5 - Apply करने के लिए आपको Fee Pay करना होगा इसे Pay करें।
Step 6 - आप अपना Email Id और PAN Card डालेंगे जिससे आपको PAN Card से संबंधित Update मिलेंगे।
Step 7 - अब Form को Submit करें।
आपके Form को अच्छे से जाँचने के बाद आपके Email Id और Mobile Number पर PAN Card को Download करने की सुविधा मिलेगी।
तो ये थे PAN Card Apply करने के कुछ जरूरी और Simple Steps इन सभी को पुरा करके आप आसानी से PAN Card के लिए Apply कर सकते हैं।
NSDL PAN Card Apply करने के लिए कुछ जरूरी Documents
जब आप NSDL PAN Card के लिए Apply करेंगे तब आपके पास कुछ जरूरी Documents होने चाहिए जैसे कि
• पहचान प्रमाण पत्र जैसे कि आधार कार्ड, Passport, Voter Id Card, Driving License
• जन्मतिथि प्रमाण पत्र
• पता प्रमाण पत्र जैसे कि आधार कार्ड, Passport, Voter Id Card, Driving License
• Passport Size की Photo
• जरूरी Documents की Photo Copy
तो ये थे कुछ जरूरी Documents जो आपको NSDL PAN Card Apply करने के लिए जरूरत पड़ेगी, तो ये सभी Documents आपके पास होने चाहिए।
NSDL PAN Card कैसे सुधारें
यदि आपने NSDL PAN Card बना लिया है और यदि उसमें कुछ Mistakes हो गई है तो आप इसे बहुत ही आसानी से सुधार सकते हैं। सुधारने के लिए नीचे कुछ Steps बता रहा हूँ इसे Follow करें
Step 1 - NSDL PAN Card Portal में जाये।
Step 2 - अब आपको PAN Card Correction के Option पर Click पर करिये।
Step 3 - अब जहाँ गलती है उसे सुधारें
Step 4 - सुधारने के बाद Submit कर दें
Step 5 - एक बार जब ये आपका Approve हो जायेगा तब आप इसे Download कर सकते हैं। आपके Email Id पर पर सारी Updates आ जायेगी।
NSDL PAN Card कैसे Download करें
Step 1 - NSDL की Official Website पर जाएं।
Step 2 - Pan Option को ढूंढें और उस पर Click करें।
Step 3 - इसके बाद Online PAN Card पर Click करें
Step 4 - "Online PAN Application " पर Click करें
Step 5 - अब Download PDF पर Click करें
Step 6 - इसके बाद आपसे आपका PAN Number डालें
Step 7 - अब PDF को Download करें।
ये कुछ जरूरी Steps थे जिसकी मदद से आप Easily Pdf को Download कर सकते हैं।
Conclusion
तो ये थे कुछ जरूरी Simple Steps जिससे आप घर बैठे अपने Mobile, Laptop या Computer से NSDL PAN Card के लिए Apply कर सकते हैं।
आशा करता हूँ कि यह Article आपको पसंद आया होगा यदि पसंद आया हो तो करए करके जरूर बताएं और इस Article को Social Media पर जरूर Share करें।
यदि आपके मन में कोई सवाल है तो करए करके जरूर बताएं।
0 टिप्पणियाँ