![]() |
Best Part time jobs in 2024 |
आज हम बात करेंगे साइड बिजनेस के बारे में जो आप घर पार्ट टाइम कर सकते हैं। और अच्छे पैसे कमा सकते हैं। तो दोस्तो चलिए स्टार्ट करते है
और जानते
1)TUTOR, Part time job
आपके अंदर एक एक ऐसा नॉलेज होगा जिसे आप पार्ट टाइम वर्क कर सकते है और नही तो आप आपके अंदर ऐसा नॉलेज लाओ जैसे, जिम ट्रेनर,योगा क्लास, ब्यूटी पार्लर, ऐसा कोई नॉलेज आप सीखकर आप पार्ट टाइम जॉब ढूंढ सकते हो।
और आपके आस पास ही आपको पार्ट टाइम जॉब मिल सकती है और आप इससे पैसे कमा सकते हैं।
ए भी पढ़ें:bussiness ideas in 2024
2)बुक पब्लिशिंग,पार्ट टाइम जॉब
ये उन लोगो के लिए है जो लिखना पसंद करते है। और जिनके पास नॉलेज हो या न हो कोई फर्क नही पड़ता बस आपको कोई भी टॉपिक पर लिखना आना चाहिए जैसे , शायरी, motivation quotes,joks, etc.आपको अपने लिखे हुए text को मोबाइल के या लैपटॉप के नोट्स पर text karna होगा।
आप Amazon Kindle aap पर अपनी बुक सेल कर सकते हो।इसके लिए आपको amzone KDP का अकाउंट बनाकर अपनी बुक की कीमत fix करनी होगी।
और इसके बाद आप Amazon Kindle aap से पैसे कमा सकते है।
ए भी पढ़ें:Best small business ideas for villages 20243)Electrician, पार्ट टाइम जॉब
आप लोग जानते ही होंगे की इलेक्ट्रीशियन की कितनी जरूरत होती है ऐसे में आप अगर ITI, या डिप्लोमा किया है आपने तो आप इससे आसानी से पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमा सकते हैं।
और अगर आपने ITI या डिप्लोमा नही किया तो आप किसी इलेक्ट्रॉनिक रिपियर की दुकान से सिख सकते हैं।
और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
4)Chain marketing/n/ m , पार्ट टाइम जॉब
आप लोग अगर सबसे अच्छा पार्ट टाइम वर्क का ढूंढ रहे है तो आपके लिए चैन network marketing बेस्ट है ।
आपको किसी कंपनी का प्रोडक्ट खरीदना होगा और बस आप कंपनी के डिस्टीब्यूटर बन जाते हो बस आपको अपनी एक टीम बनानी है । और जितने चाहे पैसे कमा सकते है।
और network marketing car plan होता और बहुत कुछ होता जैसे जैसे आपकी पोस्ट बढ़िगी वैसे वैसे आपको इनकम ज्यादा होगी और बस आपको कही जाने की जरूरत नही।
मैं भी चैन मार्केटिंग/network marketing करता हु अगर आप सच में पार्ट टाइम जॉब ढूंढ रहे हो तो आप मेरे साथ काम कर सकते है ।
अगर आप मेरे साथ काम करना चाहते है तो आप कमेंट में बताए मैं आपसे कॉन्टेक्ट करूंगा जल्द ही।
ए भी पढ़ें:Part time business ideas 2024
5) content writer, part time job
आप अगर बुक नही लिख सकते तो कंटेंट writng आपके लिए है आप किसी कंपनी के लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं। ऐसी बहुत वेबसाईट्स और ऐप्स है जहा आपको आर्टिकल लिखने के बदले पैसे मिलते है ।आप यहां से भी पार्ट टाइम वर्क करके अच्छे पैसे earn सकते है।
6) ड्राइवर, पार्ट टाइम जॉब
ऐसे बहुत से लोग होते है जो लोग अपनी गाड़ी के लिए ड्राइवर की जरूरत होती है।
अगर आप की खुद की गाड़ी है तो आपको तो आसान है ।
और अगर आपके पास गाड़ी नही तो आप पार्ट टाइम जॉब भी ढूंढ सकते है।
ऐसे बहुत कंपनी है जो कैफे सर्विस देती है तो आप वहा जा कर जॉब माग सकते हो।
ए भी पढ़ें:zero investment फ्री में पैसे कैसे कमाए 2024
0 टिप्पणियाँ