![]() |
Best small business ideas for villages 2024 |
Best Small Business Ideas for Rural Areas, Villages, Small Towns in world 2024
दोस्तो आज मै आपको बताऊंगा Best small business ideas for villages के बारे में जानकारी दूंगा तो आप बने रहिए।
1/Noodles making small bussiness idea 2024 (Best small business ideas for villages 2024)
आपको तो पता ही होगा की नूडल्स खाने के लोग कितने शौकीन होते और बच्चो को भी बहुत पसंद होते है। आप इस बिजनेस से अच्छे पैसे कमा सकते है दोस्तो अगर आप गांव में या सिटी में रहते हो तो आप ये बिजनेस कर सकते हो। और अपनी खुद की manufacturing company खोल सकते हैं।
इनवेस्ट है लेकिन आप उतना कमा भी लोगे । आप नूडल्स को पैकिंग करके भी सेल कर सकते है।और आपको को इसके लिएं मशीन लेनी होगी। और इस मशीन से आप दो काम कर सकते हो एक तो नूडल्स और दूसरा सेवई जो लोग स्वीट खाने के शौकीन होते उनके लिएं सेवई बना सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
अब बात करतें है इनवेस्ट कितना होगा ।
आपको 1लाख तो 1.5 लाख का इन्वेस्टमेंट करना होगा ।
2/ पेपर प्लेट manufacturing small business ideas 2024 (Best small business ideas for villages 2024)
आप लोग जानते ही है की प्लास्टिक कितना खराब है ।
और इसका ही उपयोग ज्यादा हो रहा है इसलिए सरकार ने प्लास्टिक बैन किया । पेपर प्लेट हर जगह लगती हैं! पार्टी,शादी,और शॉप में लगती है और इस बिज़नेस को करने के लिए आप गांव में हो या city में कही भी कर सकते हो।
और इसके लिए आपको घर से ही अपना बिसनेस कर सकते हो।और आप पैसे भी अच्छे कमा सकते हो।
पेपर प्लेट बिजनेस में आप को एक मशीन खरीदनी होगी जो की 1लाख से 1.5 लाख में आती है।
3/बॉल पेन स्मॉल बिजनेस idea (Best small business ideas for villages 2024)
दोस्तो आप लोग जानते ही होगे की आजकल हर कोई कम पैसों में पेन खरीदता है। और इसकी काफी डिमांड भी है अगर आप पेन का बिजनेस करते हो तो आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाईन भी बिजनेस कर सकते है और आप वहा से भी पैसे कमा सकते हो।
अगर आप बॉल पेन बनाने की मशीन लेते हो ।तो आपको 1लाख से 2लाख रुपए लगेंगे। और आपको ऑटोमेटिक बॉल पेन मशीन मिलेगी।
ए भी पढ़ें:low investment low budget business in 2024
4/potato chips small business idea 2024(Best small business ideas for villages 2024)
हम सब लोग नमकीन स्वाद के दीवाने होते है। और आलू के चिप्स की डिमांड तो बहुत है।और आप इनकम भी अच्छी कमा सकते हो। आलू के चिप्स बड़े हो या छोटे सबको पसंद होते है।और इसकी डिमांड को देखकर आप भी अपना छोटा बिजनेस कर सकते हो। आप आलू के अलग अलग फ्लेवर बना सकते हो।अगर आप आलू चिप्स का बिजनेस करना चाहते हो तो आपको इसके लिए 3 मशीनों की जरूरत पड़ेगी।
1आलू चिप्स कटिंग मशीन
2 फ्लेवर मशीन
3 पैकिंगमशीन
5/ पापड़ मेकिंग मशीन स्मॉल बिजनेस idea (Best small business ideas for villages 2024 )
आप लोगो को पसंद ही होगे पापड़। पापड़ को लोग बहुत ही पसंद करते है । अगर आप पापड़ बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं तो बहुत अच्छा है ।आप लोग अगर पापड़ का बिजनेस करते हो तो आपको मशीन लेनी होगी ।
और आप पापड़ पैकिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
और आप इस बिजनेस को सिर्फ 80,000 से 1लाख तक खर्च आएगा ।
निष्कर्ष
तो दोस्तो आज मैने आपको ऐसे Best small business ideas for villages 2024 बताया जो बिलकुल कर सकते है। इन ideas को शेयर करना बिलकुल न भूले धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ