स्वागत है आपका इस Article में, इस Article में मैं आपको उत्तरप्रदेश कौशल विकास योजना 2023 के बारे में बताने वाला हूँ जैसे कि उत्तरप्रदेश विकास योजना क्या है और क्यों महत्वपूर्ण है ? और भी इससे सबंधित बहुत सारी जानकारी मैं देने वाला हूँ तो इस Article को अंत तक पढ़िये।
उत्तरप्रदेश कौशल विकास योजना क्या है ?
उत्तरप्रदेश कौशल विकास योजना UP के उन युवाओं के लिए एक रोजगार योजना है जो Class 5th के बाद किसी कारण से पढाई नहीं कर पाए साथ ही यह योजना उन युवाओं के लिए भी है जो अभी बेरोजगार हैं उनको रोजगार नहीं मिल पा रहा है।
यह UP सरकार द्वारा एक बहुत ही अच्छी योजना है देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है जो भारत के लोगों के लिए एक श्राप है। ऐसे में सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य के लिए यह एक बहुत ही बड़ा Challenge है कि वे लोगों को रोजगार दे पाए।
उत्तरप्रदेश कौशल विकास योजना का उद्धेश्य क्या है ?
देश में बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर देश के विभिन्न राज्यों में रोजगार योजना को शुरू कर रहे हैं जिससे बेरोजगारी खत्म हो और लोगों को रोजगार मिले। उत्तरप्रदेश कौशल विकास योजना का उद्धेश्य भी यही है कि उत्तरप्रदेश के युवाओं को इस योजना के तहत लाभ मिले।
उत्तरप्रदेश सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है जहाँ पर 20 करोड़ से भी अधिक जनसंख्या है तो समझ सकते हैं कि कितनी बेरोजगारी होगी। बेरोजगारी दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है कि लोगों को काम दें जिससे वे कुछ पैसे कमा पाए और अपनी Life को Enjoy कर पाएं।
उत्तरप्रदेश कौशल विकास योजना 2023
योजना नाम - उत्तरप्रदेश कौशल विकास योजना
स्थापना - 2013 में योगी आदित्यनाथ द्वारा
उद्धेश्य - राज्य के युवाओं को Training देकर रोजगार देना
वेतन - 20,000 से लेकर 1,50,000 तक
क्या इस योजना के तहत Training कराई जायेगी
जी हाँ! इस योजना के तहत लोगों को Direct कोई काम नही दिया जायेगा सबसे पहले उनको कुछ Department के कामों में Training दी जायेगी जिससे वे उस Department में अच्छे से काम करने के लिए Eligible हो पाए।
किसी भी Department में काम करने के लिए सबसे पहले Training की जरूरत होती है क्योंकि इससे आप उस काम को अच्छे से कर पाएंगे। इस योजना का उद्धेश्य है की युवाओं को Training देकर रोजगार उपलब्ध कराना।
उत्तरप्रदेश कौशल विकास योजना के Training Department
उत्तरप्रदेश के युवाओं को इन क्षेत्रों में Training दी जायेगी।
Hospitality Department
Structure Department
Insurance
Construction
Fashion Designing
Business and Commerce
Printing
Tourism
Electric Department
Health Care
Electronics
Couriers and Logistic
Banking and Accountic
Leather and Sports Goods
तो ये हैं कुछ Departments जिसमें उत्तरप्रदेश के युवाओं को उत्तरप्रदेश विकास कौशल योजना के तहत युवाओं को Training दी जायेगी। बहुत ही अच्छे Departments हैं UP के युवाओं के लिए यह एक बहुत बड़ी Oppurtunity है रोजगार पाने का। इन Department में काम करने के लिए युवाओं को 20,000 से लेकर 1,50,000 रुपए तक होगी।
युवा अपने Interest के हिसाब से अपना Department चुन सकते हैं और Training ले सकते हैं।
उत्तरप्रदेश कौशी विकास योजना क्यों महत्वपूर्ण है?
किसी भी देश को विकास करने के लिए लोगों का सहयोग होना बहुत जरूरई है ऐसे में यदि लोग ही खुश नहीं रह पाएंगे लोग ही सहयोग करने में असमर्थ रहेंगे तो देश का विकास कैसे होगा। लोग बेरोजगारी और गरीबी से जूझ रहे हैं भारतीय लोग इन्हीं सब के कारण नीचे दबा जा रहा है और ये बात केएनदर सरक आर राज्य सरकर को एकसे मालूम है।
इसलिए बेरोजगारी और गरीबी को दूर करने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार ने एक बहुत लाभकारी योजना की शुरुआत की है। यह योजना उत्तरप्रदेश में बेरोजगारी और गरीबी को दूर करने में मदद करेगी। इस तरह की योजनाएं लोगों के जीवन में एक बहुत ही सकरात्मक बदलाव लेकर आती है। इससे लोग भी विकास करते हैं और देश भी।
इस प्रकार की योजनाएं बहुत ज्यादा जरूरी है इससे देश के लोग विकास कर पाएंगे।
उत्तरप्रदेश विकास योजना के लाभ
उत्तरप्रदेश सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है और ऐसे में यहां के लोग बेरोजगारी और गरीबी के कारण अपना Career पर Focus नहीं कर पा रहे हैं। उत्तरप्रदेश विकास कौशल योजना का लाभ उठाकर लोग बेरोजगारी, गरीबी को दूर करने के साथ अपने Career पर Focus कर पाएंगे।
बेरोजगारी
सबसे बड़ा लाभ है कि बेरोजगारी खत्म हो जायेगी और लोगों को रोजगार मिलेगा। देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है जिसका निवारण जल्द से जल्द होनी चाहिए। देश में युवाओं का Career खत्म होने के कगार पर खड़ा है बेरोजगारी के कारण।
तो यदि रोजगार मिलेगा तो बेरोजगारी खत्म होगी और लोग अपने काम पर ध्यान देंगे।
गरीबी दूर होगी
भारत में गरीबी एक और बड़ी समस्या है और गरीबी बेरोजगारी से आती है। तो यदि लोगों को रोजगार मिलेगा तब गरीबी भी दूर हो जायेगी। सभी लोगों को अपना Life को Enjoy करने का अधिकार है लेकिन इसमें सवसे बढ़ी बाधा है बेरोजगारी और गरीबी।
लोग गरीबी इसलिए है कि उनके पास कोई रोजगार नहीं है उनके पास Source of Money नहीं है। लोगों को उनकी काबिलियत के अनुसार काम मिलना चाहिए।
इस योजना से उत्तरप्रदेश में गरीबी भी बहुत हद तक दूर हो जायेगी।
लोगों का विकास
लोगों के विकास को रोकने में बेरोजगारी और गरीबी ये दोनों बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। विश्व में भारत की जनसंख्या सबसे अधिक है। ऐसे में लोगों का विकास उस तरह से नहीं हो पा रहा है और इसका Main Reason है बेरोजगारी और गरीबी लोग गरीबी से उभर नहीं पा रहे हैं जो अपने Career पर ध्यान दे सके।
देश का विकास
देश के लोग ही देश का विकास करते हैं ऐसे में यदि देश के लोग ही विकास के लिये संघर्ष करते नज़र आयेंगे तब देश का विकास होना भी मुश्किल है। उत्तरप्रदेश विकास कौशल योजना एक ऐसी योजना है जो उत्तरप्रदेश के लोगों को बेरोजगारी और गरीबी से छूटकारा पाने में मदद करेगी साथ ही लोगों को और देश को विकास करने में Help करेगी
ऐसे में यदि युवा इस योजना का लाभ उठाते हैं तो उनको अपने Career में आगे बढ़ने के लिये सही Direction मिलेगी।
उत्तरप्रदेश विकास कौशल योजना के लिए योग्यता
उत्तरप्रदेश विकास कौशल योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ योग्यता है जिस पर लोगों को खरा उतरना होगा तभी वे इसका लाभ उठा पाएंगे।
• युवा उत्तरप्रदेश का निवासी होना चाहिए
• आवेदन करने के लिए युवा की आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए
• युवा का आधार कार्ड होना जरूरी है।
• पहचान पत्र होना चाहिए
• निवास प्रमाण पत्र
• आय प्रमाण पत्र
• शैक्षित प्रमाण पत्र
युवा यदि बीपीएल कार्ड धारक हो तो उसका बीपीएल राशन कार्ड
निर्माण श्रमिक पंजीकरण संख्या
बेरोजगारी भत्ता Registration Number
बैंक खाता पासबुक
Passport Size Photo
Mobile Number
उत्तरप्रदेश विकास कौशल योजना के लिए कैसे Apply करें ?
यदि आप उत्तरप्रदेश विकास कौशल योजना के लिए Apply करना चाहते हैं तब ये बहुत ही आसान है नीचे दिया गए Steps को Follow करके आप बड़ी ही आसानी से आप इस योजना के लिए Apply कर सकते हैं।
Step 1 - योजना के Official Website पर जाये
Step 2 - इसमें आपको Candidate Registration का Option दिखेगा, इस पर Click करें
Step 3 - अब इसके बाद आपके सामने एक Application Form खुल जायेगा इसमें आपसे आपकी कुछ Detail मांगी जायेगी, इसे सावधानी से भर दें
Step 4 - अब Application Form भरने के बाद Submit के Button पर Click करें।
Step 5 - Log in करने के बाद ये Form Succesfully Apply हो जायेगा।
Conclusion
आज आपने इस Article में उत्तरप्रदेश विकास कौशल योजना 2023 के बारे में जाना कि ये क्या है, क्यों जरूरी है। आशा करता हूँ कि ये Article आपको पसंद आया होगा यदि पसंद आया हो तो Please करइन करके जरूर बताएँ।
अपने दोस्तों के साथ Share करना न भूलें। यदि आपके मन में इस Article से Related कोई Question है तो करइन करके जरूर बताएं। मैं जरूर Reply करूँगा
1 टिप्पणियाँ
Nice information
जवाब देंहटाएं