भारत में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली लाडली बहना योजना एक बहुत ही अच्छी योजना है महिलाओं के लिए। जो महिलाएं इसके लिए Process को कर चुकी हैं। उनके मन में एक सवाल आ रहा है कि लाडली बहना योजना के पैसे कब मिलेंगे तो आपको इस Article में पूरी जानकारी मिलेगी। 

आप इस Article को अंत तक पढ़ें।

महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश की सरकार ने एक बहुत लाभकारी योजना चलाई है जिसका नाम लाडली बहन योजना है। इसके अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार हर महीने मध्यप्रदेश की महिलाओं को 1000 रुपए उनके बैंक खाते में देंगे। 

इस प्रकार की योजनाओं का उद्धेश्य महिलाओं को अपने पैर पर खड़ा करने का है जिससे वे भी अपनी रोजाना की जिंदंगी को अच्छे से जी सके। 

ऐसे कई सारे योजनायें भारत में पहले से चलाई गई है और इससे महिलाओं को बहुत फ़ायदा हुआ है।  

इन योजनाओं की आवश्यकता क्यों है ? 

आप सभी जानते हैं कि Usually भारत में महिलाएं बाहर काम नही करती है उनका काम होता है घर को संभालना मतलब की वे एक House Wife बनकर काम करती है। ऐसे में उनकी कोई Income Source नहीं रहता है उन्हें अपने Husband पर Depend होना पड़ता है और किसी किसी का तो Husband भी नहीं होता है उनकी स्थिति तो और ज्यादा दयनीय हो जाती है। 

ऐसे में भारत में गरीबी और ज्यादा बढ़ती है। इसलिए भारतीय सरकार और राज्य सरकार महिलाओं को आर्थिक मदद करने के लिए इन सभी योजनाओं को निकालते हैं जिससे भारत में महिलाओं के साथ साथ देश की भी तरक्की हो। 

यदि भारत में महिलाओं की स्थिति खराब होगी और यदि वे पिचड़ती जायेगी तब देश के विकास में वे अपना सहयोग नहीं कर पायेगी। इस तरह की योजना भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। 

देश में यदि सभी लोग तरक्की करेंगे तब देश भी तरक्की करेगा और यदि देश के लोग ही तरक्की नहीं करेंगे तब देश भी तरक्की नहीं कर पायेगा। 

कौन महिलाएं लाडली बहन योजना का लाभ उठाने के लिए Eligible हैं ? 

लाडली बहन योजना तो महिलाओं के लिए है लेकिन ये सभी के लिए नहीं है। इस योजना को लाभ उठाने के लिए वही महिलाएं Eligible है जो इन Criteria को पुरा करते हैं - 

• सबसे पहले वही महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जो मध्यप्रदेश की निवासी हो। 

• केवल शादीशुदा, विधवा और तलाकशुदा महिलाएं ही इस योजना का लाभ उठा सकती है। 

• महिला की उम्र 23 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

• घर की Annual Income 2,50,000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

• वही महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती है जिनका नाम इसके List में होगा। 

लाडली बहन योजना में सरकार कैसे हमें हर महीने पैसे भेजेगी ? 

लाडली बहन योजना मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा चलाई गई योजना है जोकि एक राज्य सरकार योजना है। इसमें मध्यप्रदेश की सरकार उपर में दिया गए Criteria को जो महिलाएं पूरी करती है उनको हर महीने उनके Bank Account में 1000 रुपए दिया जायेगा। 

हालांकि इसका कोई Date Confirm नहीं है कि ये हर महीने कितने तारीख को दिया जायेगा। लेकिन हर महीने 1000 रुपए मिलेंगे। 

लाडली बहन योजना के पैसे कब मिलेंगे ? 

लाडली बहन योजना के पैसे मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 23 जून 2023 से दिया जाने लगेगा । इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं का नाम List में होना जरूरी है तभी उनको पैसा मिलेगा। महिलाएं अपना नाम मध्यप्रदेश की Official Website में जाकर देख सकते हैं। 

ऐसे में महिलाओं को बहुत Help मिलेगी। 

क्या सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए? 

बिल्कुल सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए क्योंकि ये योजना महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए शुरू की गई है। इससे महिलाओं को Free में हर महीने 1000 रुपए मिलेंगे तो ये एक बहुत ही अच्छी पहल है केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से। 

ऐसे में यदि आप एक शादीशुदा महिला, विधवा या तलाकशुदा महिला हैं तो आपके पास एक Opourtunity है कि आप हर महीने 1000 रुपए कमाएंगे वो भी बिना कुछ किये। 

Conclusion 

लाडली बहन योजना का पैसा हर महीने 23 - 25 जून 2023 से मिलना शुरू हो जायेगी सबसे पहले इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को इसके Criteria पर उतरना होगा। 

आशा करता हूँ कि यह Article आपको पसंद आया होगा यदि पसंद आया हो तो Please Comment करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें। 

FAQ 

Q. लाडली बहना योजना में कितने रुपए दिये जायेंगे 

Ans - 1000 रुपए हर महीने 

Q. क्या विधवा या तलाक ली हुई महिला इस योजना का लाभ उठा सकती है? 

Ans - हाँ! ये महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती है? 

Q. कौन कौन सी राज्य में लाडली बहन योजना की शुरुआत की गई है ? 

Ans - मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली