low investment low budget business in 2024


आज हर कोई बिजनेस करना चाहता है और वो भी low investment में तो मैं आपको बताऊंगा ऐसे बिसनेस के बारे में जो low investment low budget business in 2024 है और आप उससे अच्छी इनकम भी जनरेट कर सकते हैं। तो चलिए फ्रैंड स्टार्ट करते हैं।


ए भी पढ़ें:Part time business ideas 2024

1, Egg shop (low budget business in 2024)



 

इस बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट भी कम है और डेली लोगो की जरूरत है।और इनकम भी अच्छी है। अगर आप eeg शॉप डालते हो तो आप हर महीने अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं। और ए बिजनेस कभी बंद नही होगा इन्वेस्टमेंट अंडर 1 लाख
profit monthly: 30,000 to 1 lakh


ए भी पढ़ें: Best small business ideas for villages 2024

2, welding shaop:-(low budget business in 2024)


दोस्तो आप को तो पताही है की वेल्डिंग शॉप को डिमांड कितनी है । और हर जगह इसकी जरूरत है ।
और इसके लिए इन्वेस्टमेंट भी कम है और प्रॉफिट भी अच्छा है।


Investment: 1lakh to 3 lakh
Profit monthly: 30,000 to 1 lakh


ए भी पढ़ें:bussiness ideas in 2024

3,चिकन Shop bussiness


दोस्तो आप लोगो तो पता ही के लोग चिकन खाने के कितने शौकीन होते हैं। चिकन शॉप कहा पर भी डालो आप वो चलेगी ही। और प्रॉफिट भी अच्छा है और बिजनेस भी जो हमेशा चलता है।तो आप बहुत कम इन्वेस्टमेंट में अपनी चिकन शॉप खोल सकते है। अगर आप के पास ज्यादा पैसे  नही है तो आप इस बिसनेस को कर सकते हैं।


Investment: 50,000 to 1 lakh
Profit monthly :30,000 to 1lakh


ए भी पढ़ें:Best Part time jobs in 2024

4, car & bike वाशिंग शाप:-


हम लोग हमेशा अपनी बाइक कार को सुंदर देखना चाहते है । तो वाशिंग शाप डालकर आप बहुत कम इन्वेस्टमेंट में अपनी वाशिंग शॉप डाल सकते है ।प्रॉफिट भी अच्छा है और बिजनेस जो कभी बंद भी नही गिरेगा।


Investment: 50,000 to 1 lakh
Profit monthly :30,000 to 1lakh



ए भी पढ़ें:zero investment फ्री में पैसे कैसे कमाए 2024


5, swadharma shop


आप अपना एक आयुर्वेदिक शाप डाल सकते है जो की बहुत ही अच्छी कम्पनी है। आप स्वधर्मा के साथ अपनी शॉप खोल कर अपनी इनकम जनरेट कर सकते हैं।


और अगर आप स्वधर्मा के साथ बिजनेस भी कर सकते है।
अगर आपको 20,000 में अपना बिसनेस कर सकते आप हमे कमेंट में जरूर बताएं।


Investment: 1lakh to 3 lakh
Profit monthly: 50,000 to 1lakh



6, आधार सेंटर


आप सभी जानते होगे की हम सब लोगो की पहचान ही आधार कार्ड से होती है।और इसके लिए हमे आधार कार्ड सेंटर जाना पड़ता है तो आप ही आधार सेंटर खोल सकते है।
आधार  कार्ड को अपडेट करना और बाकी सब  pan card और सब कुछ ऑनलाइन काम आप कर सकते हैं।


और आप की अच्छी इनकम भी होगी।


Investment: 50,000 to 1lakh
Monthly income :30,000 to 50,000



7,Wholesale shop:-


आप को होलसेल शॉप खोलने के लिए थोड़े ज्यादा पैसे चहिए क्योंकि आप एक साथ बहुत सारा प्रोडक्ट एक साथ लेना पड़ता है।
अगर आप वोलसेल शॉप खोलते है तो आपको अच्छा प्रॉफिट होगा जब आप ज्यादा सामान एक साथ लेते हो तो आपको कम रेट में मिलता है।और आप अच्छी इनकम कमा सकते हो।


Investment :1lakh to 3 lakh
Profit monthly: 50,000 to 1 lakh



8,पानपत्ति शॉप


आप लोग जानते ही हो की आजकल लोगो को पान में आग लगने वाली पान बहुत पसंद आती है।
आप अपनी शॉप खोलकर दिन का अच्छा कमा सकते हैं।


Investment :20,000 to 50,000
Profit monthly: 30,000 to 50,000


ए भी पढ़ें:Instagram se paise kaise kamaye इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

9, sarees शॉप


आप सब अपनी वाइफ या रिलेटिव के लिए कभी न कभी सारी शॉप पर जाते है ।
लेडिस को बहुत ही पसंद होती है। और हमेशा सारी शॉप चलती ही है।
आप सारी शॉप खोलते ही तो आप अच्छा कमा सकते हैं


Investment :1lakh to 3 lakh
Profit monthly: 30,000 to 50,000


10,Stationary shop

आप लोग सभी अपने लिए या अपने बच्चो के लिए स्टेशनरी शॉप पर जाते ही होगे ,
आप स्टेटनरी शॉप खोलकर दिन का अच्छा कमा सकते हैं।
और कभी बंद नही होगी।


Investment: 1lakh to 3 lakh
Profit monthly: 30,000 to 50,000


निष्कर्ष

आज मैंने आपको ऐसे बिजनेस आइडिया बताए जो low investment low budget business in 2024 इस बिजनेस को करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं धन्यवाद।