आधार कार्ड एक ऐसा Document है जो भारत के सभी नागरिक के लिए बहुत ज्यादा Important होता है। आधार कार्ड एक ऐसा Document होता है जो सरकारी कामों के अलावा Schools, Colleges और Universities के कामों में लगते हैं। 

आजकल आधार कार्ड तो सबके पास होगा क्योंकि ये इतना जरूरी ही है कि इसके बिना किसी इंसान का काम नही चल पाता है। लेकिन आधार कार्ड को किसी किसी Case में Update करने की भी जरूरत होती है जैसे कि यदि आपका Photo बहुत पुराना हो गया है और या आपने गलत Address दे दिया है आप कहीं दूसरे जगह Shift हो गए हैं तो उस Case में आपको आधार कार्ड को Update करने की जरूरत पड़ती है तो आज का ये Article इसी Topic पर होने वाला है कि आधार कार्ड कैसे Update करें ? 



तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

आधार कार्ड के Update करने की Process के बारे में जानने से पहले आपको सबसे पहले आधार कार्ड के बारे में कुछ Basics चीजें पता होनी चाहिए। 


आधार कार्ड क्या है ? 


आधार कार्ड भारतीय सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document होता है जहाँ पर भारत के नागरिक की पूरी Identity होती है कि इसका नाम क्या है? कहाँ रहता है?, Date of Birth, माता - पिता का नाम आदि। 


आधार कार्ड से किसी व्यक्ति के बारे में सही जानकारी ली जा सकती है।


आधार कार्ड भारत के सभी लोगों के लिए बहुत Important है क्योंकि इससे भारत के कोई भी सरकारी काम में इसकी जरूरत पड़ती है और यदि आपके पास आधार कार्ड नही है तो आप उन सभी सरकारी लाभों से वंचित रह जायेंगे जो एक भारतीय नागरिक को मिलनी चाहिए। 


आधार कार्ड क्यों जरूरी है ? 


आधार कार्ड भारत के नागरिकों के लिए बहुत ज्यादा Important है क्योंकि ये सरकारी और गैर सरकारी कामों में इसकी जरूरत पड़ती है।आधार कार्ड सरकारी योजनाओं के लाभ उठाने के लिए किया जाता है। 


 उदाहरण के लिए ,


यदि आप एक Student हैं और यदि आप School या College में Admission कराना चाहते हैं तो आपको Admission कराने के लिए आपका आधार कार्ड होना जरूरी है क्योंकि आधार कार्ड भारतीय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त Document है जिस पर सरकार आँख बंद करके भरोसा करता है। मतलब सरकार आपको आपके आधार कार्ड से पहचानती है। मतलब जो Details आपने अपनी आधार कार्ड में डाला है वही Details से आपको पहचाना जायेगा। 


यदि आप School या College में Admission ले रहे हैं और यदि आपको पूछा जाए कि आपका नाम क्या है और आप कहाँ रेहते हैं? 


अब जरा ये सोचिये कि यदि आपसे ये सब Question पूछा जाए और आपने बताया कि मेरा नाम Donald Trump है और मैं America में रहता हूँ तो क्या सामने वाला आदमी विश्वास करेगा? 


नहीं न! 


वो सीधा आपसे मांगेगा कि आप अपना आधार कार्ड दिखाओ यदि आपके आधार कार्ड में भी आपका नाम Donald Trump है और आपका Address United States है मतलब आप आधार कार्ड के अनुसार अमेरिका में रहते हो तो आपको वहाँ सही माना जायेगा क्योंकि आधार कार्ड में Genuine Details भरने का आदेश है। 


इसका मतलब है कि लोग आपके आधार कार्ड पर विश्वास करते हैं आपके बोले जाने वाले बोली से नहीं। 


अब आपने समझा? कि आधार कार्ड क्यों सभी के लिए जरूरी है। 


आधार कार्ड में कौन कौन सी Detail भरी जाती है ? 


आधार कार्ड में ऐसे बहुत से जरूरी Details भरे जाते हैं जो किसी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए जरूरी हो। 


आइये देखते हैं कौन कौन सी Detail भरी जाती है - 


नाम - यहाँ पर जिसका आधार कार्ड बनेगा उसका नाम होता है। 


पिता का नाम ( S/O) - यहाँ पर जिसका आधार कार्ड बन रहा है उसके पिता का नाम होनी चाहिए 


Date of Birth -  यहाँ पर जिसका आधार कार्ड बन रहा है उनका Date of Birth


Address -  यहाँ पर जिसका आधार कार्ड बन रहा है उसकी Address होनी चाहिए


Distict -  यहाँ पर जिसका आधार कार्ड बन रहा है उनके जिला का नाम


State -  यहाँ पर जिसका आधार कार्ड बन रहा है उनके राज्य का नाम


Pin Code -  यहाँ पर जिसका आधार कार्ड बन रहा है उनके जिले का पिन Code


आधार कार्ड बनाते समय क्या ध्यान में रखना चाहिए ? 


आधार कार्ड को जब भी बनाये मैं कुछ नीचे बातें बता रहा हूँ उसको ध्यान में रखकर बताएं जिससे आपको बाद में कोई परेशानी न हो। 


अपनी Original Detail डालें 


जी हाँ ये बहुत जरूरी होता है कि आप अपने Original Detail को डालें नहीं तो यदि आपके Documents में सारे Details अलग अलग होंगे तो आपको दिक्कत हो सकती है इसलिए आपको ये ध्यान में जरूर रखना चाहिए कि आप जो Details भी रहे हैं वो एकदम Original हो और सभी Document के Details के साथ Match करता हो। 


अपनी Latest Photo दें


मैंने बहुत से लोगों को देखा है कि उनकी उम्र 20 साल है और वो 10 - 12 साल की Photo अपने आधार कार्ड में दे देता है जिससे Computer तो क्या आदमी भी नहीं पहचान पाता है कि ये कौन है। 


इसलिए जब भी आधार कार्ड बनाएं तब एकदम Latest Photo दें और साफ सुथरा Photo दें जिससे सही से पहचाना जा सके कि आप ही हो। 


यदि आपकी Image ठीक नहीं होगी तो आगे आपको दिक्कत हो सकती है और फिर से आपको अपने आधार कार्ड को Update करने की जरूरत पड़ सकती है। 


सही Detail भरें


आप जिस राज्य, जिला या गाँव में रहते हो वहीं का एड्रेसेसे आपको देना चाहिए। यदि आप गलत जानकारी देते हैं तो आपको आधार को बाद में Update करना पड़ सकता है इसलिए सभी Details को बहुत ही सावधानी से और सही भरें। 


Details को सही भरना चाहिए जैसे कि आपका नाम, पिता का नाम, D. O. B, एड्रेसेसे आदि। 


यदि आधार कार्ड में कुछ गलती हो जाए तो क्या करें? 


ये काफी आम बात है कि आधार कार्ड बनने के बाद हमें पता चलती है कि Detail भरने में कुछ गलती हो गई है। तब इसका एक ही उपाय होता है कि आपको आधार कार्ड को Update करना पड़ता है इसका मतलब है कि जो जो भी गलती आपके आधार कार्ड में है उसे आप सुधार सकते हैं। 


लेकिन वही बात है कि ये सुधर कर वापस आने में 10 - 15 दिन का Time लग जाती है जिससे आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है। आधार कार्ड को उपदतए करने के कई तरीके हैं जिससे आप अपना आधार कार्ड सुधार सकते हैं। 


आप अपना आधार कार्ड Cyber Cafe जाकर उपदतए ( सुधार)कर सकते हैं या फिर आप Mobile या Laptop से खुद बीबी उपदतए कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए। 


आधार कार्ड Update करने की क्या जरूरत है ? 


आधार कार्ड बनने के बाद कभी कभी आधार कार्ड को Update करने की भी जरूरत होती है क्योंकि मान लीजिये कि

यदि आप पहले राजस्थान में रहते थे और अब आप महाराष्ट्र Shift हो गए तो आपके आधार कार्ड में जो Address है वो राजस्थान का है तब आपका महाराष्ट्र में ये आधार कार्ड Valid नहीं माना जायेगा क्योंकि आप रह रहे हो महाराष्ट्र में और आपका आधार कार्ड में Address है राजस्थान का तो अब आपका ये Detail सही नहीं माना जायेगा। और आप इस Detail के साथ सरकारी या गैर सरकारी काम नहीं कर पाएंगे तो आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड को Update करवाना होगा जिससे उसमें सही Address डाला जा सके। 


साथ ही यदि आपका डाला हुआ Photo बहुत पुराना हो गया है जिससे आप पहचान में नहीं आ रहे हैं तो उस Case में भी आपको आधार को Update करने की जरूरत होगी। जिससे आप Latest Photo को डाल सकेंगे। 


आधार कार्ड कैसे Update करें 


आपने जाना कि आधार कार्ड क्यों जरूरी है साथ ही आधार कार्ड को Update करना क्यों जरूरी है। अब चलिए जानते हैं कि आप आधार कार्ड को कैसे Update कर सकते हैं? आधार कार्ड को आप 2 तरीके से Update कर सकते हैं - 


1. घर बैठे

2. प्रग्या केंद्र जाकर 


घर बैठे

आप आधार कार्ड को घर बैठे भी अपने Mobile, Laptop या Computer से Update कर सकते हैं ये है Step by Step Process - 

Step 1 - सबसे पहले UIDAI की Official Website पर जाये 

Step 2 - अब आपको Log In करना है इसके लिए आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और OTP डालकर Log In होना होगा। 

Step 3 - Demographic Data Option को चुनें

Step 4 - इसके बाद एक New Window खुलेगी उसमें आपको एक "Document Update " का Option दिखेगा उस पर Click करें

Step 4 - कुछ Document Upload करने को कहा जायेगा, Document Upload करें। 

Step 5 - Document Update करने के लिए आपको 100 रुपए से लेकर 150 रुपए लगेंगे। पैसे को Pay करें।

Step 6 - अब Application को Submit कर दें

Step 7 - अब 7 - 15 दिन में आपका आधार कार्ड Update हो जायेगा। 


प्रग्या केंद्र जाकर

यदि आप घर बैठे अपने आधार कार्ड को Update नहीं कर सकते हैं तो आप अपने घर के नजदीकी प्रग्या केंद्र में जाकर अपना आधार कार्ड Update करवा सकते हैं। प्रग्या केंद्र में आपको 200 - 250 रुपए लग जायेंगे। 


आपको सिर्फ उनको पैसे देने हैं लेकिन आपको प्रग्या केंद्र भी जाना है। आपका काम हो जायेगा आपको खुद से कुछ करने की जरूरत नहीं है। 


आधार कार्ड को खुद से Update करें या Cyber Cafe जाकर 

देखिये ये आप पर Depend करता है यदि आप उपर बताये गए Steps को Follow करके खुद से अपने आधार कार्ड को Update कर सकते हैं तो बहुत बढ़िया है क्योंकि इससे आपको कुछ सीखने को मिलेगा साथ ही इससे आपका Time और Cyber Cafe आने जाने का खर्चा भी बच जायेगा। साथ ही आपको Cyber Cafe को Extra Pay करने की भी जरूरत नहीं है। 


यदि आप खुद से नहीं कर सकते हैं तब तो आपको अपने नजदीकी Cyber Cafe जाकर ही अपना आधार कार्ड Update करवाना होगा। इससे आपको कुछ Extra Time और कुछ Extra पैसे भी लगेंगे। 


ये आप पर Depend करता है। 


Conclusion

आप अपना आधार कार्ड दो तरीके से Update कर सकते हैं घर बैठे अपने Mobile से भी और प्रग्या केंद्र या Cyber Cafe जाकर भी। एक बार आपका आधार कार्ड Update हो जाए तब आपको 7 - 15 दिन के बीच आपका आधार कार्ड Update होकर आ जायेगा। 

आशा करता हूँ कि यह Article आपको पसंद आया होगा यदि पसंद आया हो तो Comment करके जरूर बताएं और Social Media पर जरूर Share करें। 

यदि आपके मन में कोई Question है तो Comment करके जरूर पुछे, मैं बहुत जल्दी Reply करूँगा