स्वागत है आपका मेरे इस Article में, इस Article में मैं आपको लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के बारे में बताने वाला हूँ, मध्यप्रदेश के द्वारा चलाई गई ये योजना मध्यप्रदेश के लड़कियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 

इस Article में मैं आप लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 2023 के बारे में पूरी जानकारी लेने वाले हैं। 

उम्मीद है कि यह Article आपको बहुत अच्छा लगेगा , आप इस Article को अंत तक पढ़ें। 




लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 क्या है ? 

हमारे समाज में बहुत सारे नकारात्मक विचार अभी भी लोगों के मन मे हैं जो समाज में लोगों को आगे बढ़ने से रोक रही है। ऐसे भी एक बहुत ही नकारात्मक विचार महिलाओं के प्रति है कि जब किसी परिवार में किसी लड़की का जन्म होता है तब समाज में बहुत सारी Nagetive बातें बोली जाती है। 

समाज में इसे लोग गलत तरीके से ले लेते हैं जोकि एक बहुत ही गलत बात है। ऐसे में सरकार द्वारा यही सब नकारात्मक विचारों को रोकने के लिए, लड़कियों के विकास में आर्थिक सहायता देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआती की गई है। यह योजना महिलाओं के अस्तित्व और सम्मान की संरक्षण के लिए बनाया गया है। 


लाडली लक्ष्मी योजना क्यों महत्वपूर्ण है ? 

लाडली लक्ष्मी योजना महिलाओं के संरक्षण और सम्मान और विकास के लिए चलाया गया है। आप देख ही रहे होंगे कि महिलाओं की स्थिति समाज में कैसी है ? और लोगों के विचार महिलाओं के प्रति क्या है? तो ऐसे ही नकारात्मक विचारों को रोकने के लिए इस प्रकार की योजना महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि ये समाज में महिलाओं के प्रति लोगों का नजरिया बदलने का काम करता है। 

समाज में महिलाओं की दयनीय स्थिति भारत के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है और इससे निपटने के लिए समाज में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना चलाई जा रही है। 

ये योजना महिलाओं को अपने हक के लिए लड़ने में मदद करेगी इससे महिलाओं की स्थिति जरूर सुधरेगी। समाज में सभी लोगों को बराबर हक मिलना चाहिए जिससे समाज में सभी लोग विकास कर पाए जिससे सभी लोग मिलकर देश का भी विकास कर पाए। 


समाज में महिलाओं की स्थिति कैसी है ? 

समाज में महिलाओं की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है महिलाओं को वे सारे अधिकार अभी भी नहीं मिलते हैं जो पुरुषों को मिलते हैं। महिलाओं को घर से निकालने की उतनी आजादी नहीं मिलती है समाज में लोग चाहते हैं कि महिलाएं केवल घर का काम करे बाहर न निकले, पैसे न कमाए या फिर अपने Dream को पुरा न करे। 

तो ये सारी गलत सोच आज भी लोगों के मन में चलती रहती है। जोकि महिलाओं को एक चार दिवारी के अंदर सीमित करके रखती है। महिलाओं की स्थिति मुगल साम्राज्य के समय से पहले से ही खराब रही है अब तो कुछ सुधार हुई है नहीं तो पहले तो महिलाओं पर बहुत सारे अत्याचार करे जाते थे। 


लाडली लक्ष्मी योजना महिलाओं को किस प्रकार से मदद करेगी ? 

लाडली लक्ष्मी योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार भारतीय महिलाओं को एक साथ जोड़ने का काम कर रही है पुरुषों की तरह साथ ही इस योजना के तहत सरकार महिलाओं के प्रति नकारात्मक विचार रखने वाले समाज में महिलाओं के लिए जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। 

मध्यप्रदेश सरकार लड़कियों को पढ़ने के लिए आगे बढ़ने में आर्थिक मदद कर रही है जिससे वे अपने रोजाना का खर्चा चला सके और लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलती है। 


लाडली लक्ष्मी योजना के फायदे क्या हैं? 

लाडली लक्ष्मी योजना बालिकाओं के फायदे के लिए चलाई जा रही है जिससे ये अपने पैरों पर खड़ा हो सके। लाडली लक्ष्मी योजना के निम्नलिखित फायदे हैं - 

• इस योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मध्यप्रदेश लड़कियों को 1,18,000 रुपए का अश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया गया है। 

• इस योजना के अंतर्गत आने वाली लड़कियों को जब ये Class 6th में जायेगी तब इन्हें 4000 या 6000 रुपए छात्रवृति के रूप में दिये जायेंगे। 

• जब ये Class 11th में जायेगी तब इनको 6000 और Class 12th में जाने के बाद 6000 रुपए छात्रवृति के रूप में दी जायेगी। 

• जब ये Graduation में Enter करेगी तब इनको 12,500 रुपए दो बार दी जायेगी। 

• साथ ही इनको 1000 रुपए अलग से प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जायेगी। 


लाडली लक्ष्मी योजना के पात्रता क्या है ? 

उपर में बताये गए फायदे उन्हीं लड़कियों को मिलेंगे जो इनके Requirements को पुरा करेंगे। चलिए जानते हैं इसके Requirements के बारे में। 

• सबसे पहले लड़की मध्यप्रदेश का निवासी होनी चाहिए । 

• लड़की का परिवार निर्धारित गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन व्यतीत करता हो। 

• एक परिवार में अधिकतम 2 बेटियों का ही Registration करवा सकते हैं। 

• बालिका का जन्म वर्ष 1/4/ 2008 से पहले की होनी चाहिये

तो ये थे कुछ Requirements जो लाभार्थी के पास होने चाहिये तभी वे इस योजना का लाभ उठा पाएंगी। 


लाडली बहन योजना के लिए आवश्यक Documents 

लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने के लिए लड़कियों के पास कुछ जरूरी Documents होना जरूरी है तभी वे इस योजना का लाभ उठा पाएंगी। 

• लड़की का आधार कार्ड

• लड़की के माता पिता का आधार कार्ड

• लड़की का जन्म प्रमाण पत्र

• राशन कार्ड

• निवास पहचान पत्र

• Passport Size Photo

• Bank Account Detail

• जहाँ रहते हैं वहाँ का Address


लाडली लक्ष्मी योजना के लिए Apply कैसे करें 

यदि कोई लड़की लाडली लक्ष्मी योजना के लिए Apply करना चाहती है तो वह इन Simple Steps को Follow करके बहुत ही आसानी से Apply कर सकती है - 

• सबसे पहले आप लाडली लक्ष्मी योजना की Official Website पर जायें 

• आपको वहाँ पर एक Apply का Option मिलेगा उस पर Click करें

• अब आपको जनसमान्य यानि Folks के Option पर Click करना है। 

• इसके आपको कुछ Details भरना जरूरी है, इसे भरें और Save के Button पर Click करें

• इसके बाद आपको मांगे गए Documents को डालना होगा। 

• एक बार सब कुछ Check कर लें और Submit Button पर Click कर दें

• अपना Registration Number को संभाल कर रखें

अब आपने सफलतापूर्वक लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के लिए Apply कर दिया है। 


लाडली 

लाडली लक्ष्मी योजना में Apply करने के बाद Status कैसे देखें

यदि आपने लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के लिए Apply कर दिया है और अब आप इसका Status देखना चाहते हैं कि सब कुछ ठीक है या नहीं तो नीचे दिये गए Steps को Follow करके Easily देख सकते हैं। 

Step 1 - सबसे पहले लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के Official Website पर जाएं

Step 2 - अब Registration Number और Password डालकर Log In करें और अपने आवेदन का Status Check करें। 


Conclusion

आज आपने इस Article में लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के बारे में जाना जो कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के बालिकाओं के लिए एक अच्छी योजना है इसमें बालिकाओं को आर्थिक मदद की जाती है। 

आशा करता हूँ कि यह Article आपको पसंद आया होगा यदि पसंद आया हो तो Please Comment करके जरूर बताएं जिससे हमें भी अच्छे से आप तक जानकारी पहुंचाने के लिए Motivation मिले। 

यदि इस Article से संबंधित आपके मन में कोई भी Question हो तो Comment करके जरूर पूछें, मैं जरूर Reply करूँगा