स्वागत है आपका इस Article में, इस Article आयुष्मान कार्ड के बारे में होने वाला है इस Article में मैं आपको आयुष्मान कार्ड की पूरी जानकारी देने वाला हूँ जिससे आप इसके बारे में आसानी से सब कुछ जान लें।
तो चलिए शुरू करते हैं।
आयुष्मान कार्ड क्या है ?
भारतीय सरकार द्वारा जारी किया गया एक कार्ड होता है जिसके अंतर्गत गरीब परिवारों को Free में उनके बीमारियों का इलाज किया जायेगा।
भारत में गरीबी के कारण गरीब लोग अपनी बीमारी का इलाज नहीं करा पाते हैं और एक दिन वे बीमारी का शिकार बन जाते हैं जोकि पूरे देश तथा पूरे मानव जाति के लिए बहुत दुख की बात है।
इस कारण से भारत सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना चालू किया गया है जिसकी मदद से गरीब परिवार किसी भी बीमारी का इलाज करवा सकते हैं जिससे उनकी जान बचाई जा सकती है।
आयुष्मान कार्ड योजना क्यों महत्वपूर्ण है ?
गरीबी एक ऐसी अवस्था है जिसमें इंसान मरने के बराबर अपनी जिंदगी को जीता है। बीमारी का तो आना जाना लगा रहता है। सभी बीमारियों का इलाज डॉक्टर के पास है लेकिन सबसे जरूरी है कि आपके पास बीमारी का इलाज कराने के पैसे होने चाहिए।
और यदि आप गरीब की श्रेणि में आते हैं तब तो आपके पास हर समय इलाज कराने के पूरे पैसे नहीं होंगे। लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है सरकार ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण और बहुत लाभदायक योजना की शुरुआत की है।
यह योजना गरीबों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है इससे सरकार गरीबों के लिए भगवान साबित हो रहे हैं। भारतीय सरकार का यह कर्तव्य होता है कि वे देश के लोगों की रक्षा करें और भारतीय सरकार इसमें आगे खड़ी हुई है।
आयुष्मान कार्ड किसके लिए है ?
आयुष्मान कार्ड सभी लोगों के लिए नहीं है यह उन्हीं लोगों के लिए हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं जो गरीब हैं जिनकी Income कुछ खास नहीं है।
सरकार ऐसे लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड के द्वारा मुफ्त में इलाज करवाएगी जिससे अब सभी गरीब परिवार बहुत ही आसानी से इलाज करवा सकते हैं।
सभी इंसान गरीब नहीं हैं कुछ ऐसे भी परिवार हैं जो अपनी बीमारी का इलाज बहुत ही आसानी से करवा सकते हैं जैसे कि High Package Employees, Businessman, नेता आदि तो इन लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया जायेगा।
आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता
आयुष्मान कार्ड वही लोग बना सकते हैं जो इसके लिए निर्धारित किये गए पात्रता को Follow करता हो आइये जानते हैं इनके पात्रता के बारे में
• व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए
• आवेदक की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिये।
• राष्ट्रीय खाध सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाध पर्ची धारक में व्यक्ति का नाम होना चाहिए
• घर का कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी Documents होना जरूरी है तभी आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। चलिए जानते हैं कौन कौन सी Documents आपको जरूरत पड़ेगी।
• व्यक्ति का आधार कार्ड
• व्यक्ति का राशन कार्ड
• निवास प्रमाण पत्र
• Passport Size Photo
• मोबाइल नंबर
सुनिश्चित करें कि आपके पास ये सभी Documents जरूर हो तभी आप बिना किसी दिक्कत के आयुष्मान कार्ड के लिए Apply कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड एक नजर में
नाम - आयुष्मान कार्ड
सरकार - भारतीय केंद्र सरकार
लाभार्थी - गरीब परिवार
उद्धेश्य - गरीब लोगों को Free में स्वास्थ्य इलाज
योजना नाम - आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या है?
यह योजना भारतीय केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए चलाया गया एक लाभकारी योजना है जिसमें गरीब परिवारों को Free में इलाज किया जाता है।
सरकार द्वारा इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है जो गरीब परिवारों के लिए है इसको बनाकर जिस भी Hospital में जायेंगे तब आपको इस कार्ड को दिखाना होगा जिससे आपको Free में इलाज किया जायेगा।
यह योजना एक बहुत ही लाभकारी योजना है यह गरीब परिवारों के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि गरीब परिवार अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं इसलिए केंद्र सरकार ने इस योजना को चालू किया है।
आयुष्मान कार्ड के लिए Apply कैसे करें ?
यदि आप आयुष्मान कार्ड के लिए Apply करना चाहते हैं तब आपको कुछ Simple Steps लेने होंगे जिसको Follow करके आप बहुत ही आसानी से आयुष्मान कार्ड के लिए Apply कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं -
Step 1 - आयुष्मान कार्ड के Official Website पर जाएं
Step 2 - अब आपको Home Page पर एक Registration का Option मिलेगा
Step 3 - अब आपके सामने Registration Form खुल जायेगी जिसमें आपको मांगी गई Details भरनी है।
Step 4 - Registration Form को भरने के बाद अब Submit Button पर Click करें।
Step 5 - अब आपको Log In करने के लिए आपको आपका ID और Password मिलेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना है, Log In करने के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी।
Step 6 - अब फिर से आपको Home Page पर आना होगा और वहाँ पर आपको Log In का Option दिखाई देगी, उस पर Click करें।
Step 7 - Log In करने के लिए आपसे आपका ID और Password मांगी जायेगी, अपनी ID और Password डालें
Step 8 - अब आपके सामने एक नई Dashbord खुल जायेगी इस पर आपको, Apply For Aayushmaan Card पर Click करें।
• इस पर Click करने के बाद अब आपके सामने इसका Application खुल जायेगी।
• इस Application को अच्छे से भरें
• मांगे गए Documents को डालें
• अब आपको Submit के Button पर Click कर देना है।
अब आपने Succesfully आयुष्मान कार्ड के लिए Apply कर दिया है। इसको Print करवा कर अपने पास रखें।
आयुष्मान कार्ड का Status कैसे देखें और PDF Download कैसे करें?
यदि आपने आयुष्मान कार्ड के लिए Apply कर दिया है और अब आप इसका Status Check करना चाहते हैं या PDF Download करना चाहते हैं तब आप बहुत ही आसानी से ये कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ Steps Follow करने होंगे जो इस प्रकार है -
Step 1 - आयुष्मान कार्ड के Official Website पर जाएं
Step 2 - अब आप ID और Password डालकर Log In करें।
Step 3 - अब आपके सामने एक Dashbord खुल जायेगी।
Step 4 - Home Page पर आने के बाद आपको User Activity का Option मिलेगा
Step 5 - User Activity पर Click करने के बाद आयुष्मान कार्ड Applied History का Option मिलेगा उस पर Click करें
Step 6 - अब आपके पास एक नया Page खुल जायेगी
Step 7 - Page खुलने के बाद मांगी गई Details को भरें।
Step 8 - अब आपको आयुष्मान कार्ड का Status दिखाई देगी
Step 9 - यदि आपका आयुष्मान कार्ड बन गया होगा तो आपको PDF Download करने का Option मिल जायेगा।
Conclusion
आयुष्मान कार्ड गरीब परिवारों के स्वास्थ्य के इलाज मुफ्त में कराने के लिए चलाया गया है। आयुष्मान कार्ड एक बहुत ही उपयोगी कार्ड है जो गरीब परिवारों के पास होनी चाहिए।
आशा करता हूँ कि यह Article आपको पसंद आया होगा यदि पसंद आया हो तो Please इस Article को Social Media पर जरूर Share करें।
यदि आपके मन में कोई Question है तो Comment करके जरूर बताएं, मैं बहुत जल्दी Reply करूँगा
0 टिप्पणियाँ