Introduction
बिहार में राशन कार्ड की व्यवस्था की गई है जिसकी मदद से अब बिहार के गरीब परिवार को सरकार की तरफ से मुफ्त में अनाज दिया जायेगा।
लेकिन इसका फ़ायदा उठाने के लिए आपके परिवार के लिए राशन कार्ड बनवाना होगा। बहुत से लोग राशन कार्ड बनवा लेते हैं लेकिन अपना नाम Check नहीं कर पाते हैं इसके लिए आपको यह Article पढ़ना होगा जिससे आप आसानी से अपना नाम Check कर सकते हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं
बिहार के लिए राशन कार्ड
केंद्र सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यतीत करने वाले व्यक्तियों को मुफ्त में अनाज देने का संकल्प लिया है और यह सभी राज्यों के लिये है और इनमें से एक बिहार भी है क्योंकि बिहार एक पिछड़ी राज्यों में गिनी जाती है जहाँ गरीबी, बेरोजगारी बहुत ज्यादा है।
केंद्र सरकार ने बाकी राज्यों की तरह बिहार में भी गरीब परिवारों के लिए राशन कार्ड की व्यवस्था की है। इससे बिहार में गरीब परिवारों को दो वक्त का अनाज मिलेगा क्योंकि गरीब परिवार पर्याप्त मात्रा में अनाज नहीं ले पाता है जिससे वे दो वक्त का भोजन भी सही से नहीं कर पाता है।
बिहार में राशन कार्ड की क्यों जरूरत पड़ी?
बिहार एक पिछडा हुआ राज्य है जहाँ पर गरीबी और बेरोजगारी बहुत ज्यादा है इससे लोग एक अच्छी जीवन जीने में असमर्थ है। बिहार में गरीबी बहुत ज्यादा मात्रा में है इसको दूर करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार और राज्य सरकार की है।
गरीबी एक ऐसी अवस्था है जिसमें इंसान घुट घुट कर अपनी जिंदगी जीता है। बिहार में गरीबी के कारण कई परिवार बिना खाना खाये रहना पड़ता होगा इसलिए बिहार एक ऐसा राज्य है जहाँ पर राशन कार्ड की आवश्यकता बहुत ज्यादा है और सरकार बिहार में गरीबी को हटाने के लिए राष्ट्रीय खाध सुरक्षा अधिनियम के तहत बिहार में राशन कार्ड की व्यवस्था किया है।
बिहार में राशन कार्ड में अपना नाम कैसे Check करें?
यदि आपने राशन कार्ड बना लिया है और अब आप अपना नाम राशन कार्ड की List में देखना चाहते हैं तब आप इसे बहुत ही आसानी से देख सकते हैं बस आपको नीचे दिये गए Steps को अच्छे से Follow करना है।
Step 1 - सबसे पहले बिहार राशन कार्ड की Official Website EPDS पर जाएं
Step 2 - Website Open करने के बाद अब आपको Menu में एक RCMS का Option दिखाई देगी उस पर Click करें।
Step 3 - अब आप अपना District का नाम चुनें आप बिहार के जिस भी District में रहते हैं।
Step 4 - अब आपको बिहार की ग्राम पंचायत के लिए राशन कार्ड की List में अपना नाम देखने के लिए Rural के Option पर Click करना होगा।
Step 5 - अब आप जिस भी Block से हैं उसका नाम चुनें
Step 6 - अब आप ग्राम पंचायत चुनें
Step 7 - अपना गाँव चुनें
Step 8 - अब आपको राशन दुकान चुनने का Option मिलेगा अब आप जिसके पास अपना राशन लेना चाहते हैं उसको नाम को चुनें
Step 9 - राशन दुकान चुनने के बाद अब आपके सामने उसके अंतर्गत कार्डधारियों का नाम मिलेगा उसमें अपना नाम Check करें।
Step 10 - अपना नाम मिलने के बाद राशन नंबर पर Click करें अब आपके सामने पुरा Detail खुल जायेगा की आपके राशन कार्ड में कितने सदस्य हैं आदि
राशन कार्ड में Online शिकायत कैसे दर्ज करें ?
यदि आपके राशन दुकान से कोई शिकायत है जैसे कि अनाज कम दिया जा रहा है या देने में लापरवाही की जा रही है तब आप इसका शिकायत कर सकते हैं इस प्रकार -
Online शिकायत करने के लिए
• खाध विभाग की Official Website पर जाएं
• इसके बाद आपको Consumer Info का कशन मिलेगा उस पर Click करें
• इसके बाद Submit गरी का Option दिखाई देगी, उस पर Click करें
• अब आपको शिकायत Form मिलेगा उसे जो भी शिकायत है उस हिसाब से उसे भरें।
• शिकायत Form भरने के बाद अब आपको Submit के Button पर Click कर देना है।
अब आपकी शिकायत Register हो गई है बहुत जल्दी Action ली जायेगी।
Offline के लिए
अपने Area के MO साहब को शिकायत करें।
बिहार राशन कार्ड Overview
नाम - राशन कार्ड
योजना - राष्ट्रीय खाध सुरक्षा अधिनियम
सरकार - केंद्र सरकार
दूसरी सरकार - बिहार सरकार
अनाज मात्रा - 35 किलो प्रति परिवार
उद्धेश्य - बिहार के गरीब परिवारों को मुफ्त में अनाज देना
बिहार राशन कार्ड के उद्धेश्य
बिहार में राशन कार्ड लाने का उद्धेश्य बिहार में गरीब परिवार को मुफ्त में अनाज प्रदान करना है जिससे वे लोग दो वक्त का भोजन खा सके और एक बेहतर जीवन जी सके। भारत में गरीबी एक बहुत बुरी अवस्था है जो बिहार में सबसे अधिक देखी जाती है ऐसे में यदि सरकार की तरफ से मुफ्त में गरीब परिवारों को अनाज मिलेगा तब ये उनके लिए बहुत फायदेमंद होगी।
बिहार के अलावा और भी कई सारे राज्य हैं जहाँ पर गरीब परिवारों को मुफ्त में अनाज दिया जायेगा।
यह एक बहुत ही अच्छी नीति है क्योंकि गरीबों की स्थिति और भी ज्यादा दयनीय होती जा रही है ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कुछ ऐसे नीतियां गरीबों के लिए चलाई गई है जिससे उनको बहुत राहत मिलती है।
Conclusion
आज आपने बिहार के राशन कार्ड के बारे में बहुत सारी जानकारी पाई है जैसे कि बिहार में राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें, शिकायत कैसे दर्ज करें आदि।
आशा करता हूँ कि आपको यह Article पसंद आया होगा यदि पसंद आया हो तो इसे Social Media पर जरूर Share करें और Comment करके जरूर बताएं कि यह Article आपको कैसा लगा।
मन में कोई Question हो तो कर करके जरूर पूछें, मैं जरूर Reply करूँगा
0 टिप्पणियाँ