PM आवास योजना भारत में गरीब परिवारों के लिए चलाई गई है जिसका उद्धेश्य भारत में गरीबों को पक्का मकान बनवाने के लिए पैसे देना है।
यदि आप PM आवास योजना के बारे में जानकारी लेना चहते हैं तब आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं, आज मैं आपको इस Article में इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूँ तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
PM आवास योजना क्या है ?
PM मोदी द्वारा देश के गरीब परिवार के लिए PM आवास योजना की शुरुआत 25 जून 2015 से की गई थी। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा गरीब परिवार को घर बनाने के पैसे दिये जायेंगे।
पैसों की राशि सभी राज्यों में अलग अलग हो सकती है लेकिन कुल मिलाकर बात यह है कि केंद्र सरकार इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवार को घर बनाने के लिए पैसे दिये जाते हैं जिससे गरीब परिवार भी जो अपना खुद का घर बनाने में सक्षम नहीं है वह भी अब सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर घर बना सकता है।
PM किसान योजना का उद्धेश्य क्या है ?
PM किसान योजना केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 25 जून 2015 से चलाई गई इस योजना का मुख्य उद्धेश्य है कि सभी गरीब परिवारों का अपना खुद का पक्का मकान हो।
PM के द्वारा यह योजना भारत के हर उन गरीब परिवारों के लिए है जो इसके हकदार हैं। गरीबी एक बहुत गंदी अवस्था है इसके अंदर इंसान कभी भी विकास नहीं कर पाता है। सरकार गरीबी को हटाने के लिए इस प्रकार की योजनाएं चलाती है जिससे गरीब परिवार भी एक सुखद जिंदगी जी सके।
PM किसान आवास योजना के तहत गरीबों के पास अपना घर हो गया है और अब गरीब परिवार भी एक अच्छाई जिंदगी जीने की अवस्था में आ गया है।
PM आवास योजना की जरूरत क्यों पड़ी ?
PM आवास योजना की जरूरत पड़ने के पीछे का कारण है गरीब परिवार का पक्का मकान न होना क्योंकि गरीब परिवारों के पास इतना पैसा नहीं होता है कि वह अपना खुद का पक्का मकान बना सके इससे उनको मिट्टी के घर में रहना पड़ता है जहाँ पर बरसात के दिनों में रहने में कठिनाई होती है।
गरीब परिवारों की स्थिति ठीक नहीं है उनके पास रहने के लिए अच्छा मकान नहीं था जिससे उनको रहने में बहुत दिक्कत होती थी और सरकार से ये देखा नहीं गया और उन्होंने गरीब परिवारों के लिए एक ऐसी योजना निकाली कि जिससे गरीब परिवार भी अब आसानी से घर बनवा सकते हैं और एक बेहतर जिंदगी जी सकते हैं।
ये योजना 2015 से अभी तक चलती आ रही है और गरीब परिवारों को घर बनाने के पैसे दिये जा रहे हैं और अब गरीब परिवार के पास भी अपना खुद का पक्का मकान है।
PM किसान आवास योजना के फायदे क्या हैं ?
PM किसान आवास योजना गरीबों के लिए एक लाभकारी योजना है और इसका पुरा फ़ायदा गरीबों परिवारों को मिल रही है। इसका सबसे बड़ा फ़ायदा ये है कि जो गरीब परिवार मिट्टी के घरों में रहते थे या जिनके पास खुद का मकान नहीं था वो अब इस योजना के तहत अपना खुद का मकान बना सकते हैं क्योंकि केंद्र सरकार इस योजना के तहत गरीब परिवारों को पूरी राशि देगी।
जब गरीब परिवारों के पास अपना खुद का घर हो जायेगा तब वे एक प्रोफेनयूशनल Life को Enjoy कर पाएंगे और उनको कहीं न कहीं गरीबी स्थिति से बाहर निकलने में जरूर मदद मिलेगी।
PM आवास योजना : एक नज़र
योजना नाम - PM आवास योजना
सरकार - भारतीय सरकार
लाभुक - भारतीय गरीब परिवार
उद्धेश्य - भारतीय गरीब परिवारों को पक्का मकान बनाने में आर्थिक सहयोग
शुरुआत - 15 जून 2015
धन राशि - सभी राज्यों में अलग अलग हो सकती है।
PM आवास योजना के अंतर्गत कितने रुपए गरीब परिवारों को दी जा रही है ?
PM आवास योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को धनराशि दी जा रही है लेकिन ये कितनी दी जा रही है ये कहना मुश्किल है क्योंकि सभी राज्यों में अलग अलग धन राशि दी जा रही है।
मैं झरखएंड का रहने वाला हूँ तो यहाँ PM आवास योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को 1,25,000 रुपए की धन राशि दी जा रही है। हो सकता है आपके राज्य में इससे ज्यादा धन राशि दी जा रही हो।
तो ये कहना मुश्किल है कि इसका Confirm अमकत कितनी है, ये हर राज्यों में अलग अलग होती है।
PM आवास योजना के पात्र कौन हैं ?
PM आवास योजना केवल गरीबों के लिए है इसका जो असली हकदार है तो आइये देखते हैं इसका असली हकदार कौन है -
• व्यक्ति को भारत का निवासी होना चाहिए।
• 18 या इससे अधिक वर्ष के उम्र वाले व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते हैं।
• परिवार की वार्षिक आय 1,00,000 से अधिक नहीं होना चाहिए
• आवेदक का पक्का मकान नहीं होना चाहिए
• आवेदक को किसी सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा होना चाहिए।
PM आवास योजना के लिए Apply कैसे करें ?
PM आवास योजना के लिए Apply करना बहुत ही Easy है मैं आपको कुछ जरूरी Steps बता रहा हूँ जो आपको Apply करने के लिए Follow करनी है, तो चलिए शुरू करते हैं।
• सबसे पहले आप PM आवास योजना की Official Website पर जाएं
• इसके बाद आपको वहाँ पर Awaassoft के Option पर Click करने के बाद Data Entry का Option दिखाई देगा, उस पर Click करें
• अब Name, पासवरद और कैप्तचआ डाल कर Log In करें
• Log In करने के बाद आपको एक Form मिलेगा, उसमें मांगी गई Details को भर दें
• अब Form भरने के बाद Submit Button पर Click कर दें।
अब आपने सफलतापूर्वक PM आवास योजना के लिए Apply कर दिया है।
Apply करने के बाद आपका नाम इसके List में आयेगा तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा।
Conclusion
PM आवास योजना एक बहुत ही लाभकारी योजना है जो गरीबों को खुद का घर बनाने में पूरी मदद करता है। इस योजना का लाभ उठाकर गरीब परिवार अपना खुद का पक्का मकान बना सकता है और एक बेहतर जिंदगी जी सकता है।
आज आपने इस Article में PM आवास योजना के बारे में जाना और उम्मीद करता हूँ कि यह Article आपको अच्छा लगा होगा, यदि आपको अ लगा हो तो इसे सोसल Media पर जरूर Share करें जिससे बाकी लोग भी इस Article को पढ़कर कुछ जानकारी हासिल कर सके।
यदि आपके मन में इससे संबंधित कोई Question है तो Please कर करके जरूर बताएं, मैं जरूर Reply करूँगा
0 टिप्पणियाँ