स्वागत है आपका इस Article में भारत में बेरोजगारी दर बहुत ही High है जिससे लोग गरीबी अवस्था की ओर जा रहे हैं और उनकी प्रगति रुक गई है लेकिन मध्यप्रदेश निवासियों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है कि मध्यप्रदेश सरकार ने युवाओं और युवतियों के लिए सीखो कमाओ योजना की शुरुआत की है। 

इस Article में आप जानेंगे कि यह योजना क्या है और इसका फ़ायदा कैसे उठा सकते हैं और पूरी जानकारी आप लेने वाले हैं। 

तो चलिए शुरू करते हैं । 


सीखो कमाओ योजना क्या है? 

सीखो कमाओ योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उनके युवक और युवतियों को Training और रोजगार देने में आर्थिक सहायता दी जायेगी। यह योजना एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। 

इस योजना का उद्धेश्य मध्यप्रदेश में युवक और युवतियों को रोजगार देने का है इसमें मध्यप्रदेश सरकार पूरी मेहनत कर रही है। 

बेरोजगारी भारत के सभी राज्यों में कुछ न कुछ मात्रा में जरूर है और इसको दूर करना भी महत्वपूर्ण है तभी देश के लोग और देश तरक्की कर पायेगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से लोगों को रोजगार देने का प्रयास जारी है। 


सीखो कमाओ योजना का उद्देश्य क्या है? 

देश में बेरोजगारी दर को बढ़ते हुए देखकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार इसको रोकने की पूरी प्रयास कर रही है। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने सीखो कमाओ योजना की शुरुआत की है जिसका उद्धेश्य है मध्यप्रदेश के युवक और युवतियों को रोजगार के लिए Training देने में आर्थिक सहयोग करना जिससे उनको रोजगार मिले और वे अपनी Life में आगे बढ़े। 

यह योजना मध्यप्रदेश के लोगों को आगे बढ़ने में बहुत मदद करेगी और इसका फ़ायदा लोगों को जरूर उठाना चाहिए। बेरोजगारी के अंदर लोग घुट घुट कर जीते हैं जिससे उनकी कोई Income Source नही होती है और वो आगे बढ़ने में मुश्किलें आती है। 


सीखो कमाओ योजना क्यों महत्वपूर्ण है ? 

सीखो कमाओ योजना मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उनको रोजगार देने में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है क्योंकि इस योजना के तहत युवाओं और युवतियों को Training लेने के लिए 10,000 - 15,000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी जिससे वे अच्छे से अपने रुचि वाले क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। 

युवाओं और युवतियों का जीवन बेरोजगारी से बर्बाद हो रहा है जिससे वे पीछे होते जा रहे हैं ऐसे में यदि आप मध्यप्रदेश के निवासी हैं तब आपको खुश होना चाहिए क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार सीखो कमाओ योजना से युवाओं और युवतियों को रोजगार प्राप्त करने में आर्थिक मदद कर रहे हैं। 


सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत कितने काम हैं? 

अब बात करते हैं इस योजना के तहत आपको कौन कौन से कार्य क्षेत्र मिलने वाले हैं जिसमें आप काम कर सकते हैं लेकिन काम मिलने से पहले आपको इन क्षेत्रों में Training लेना होगा। 

इस योजना के अंतर्गत कुल मिलाकर 700 कार्य क्षेत्र हैं जिसे आप अपनी रुचि के हिसाब से चुन सकते हैं। 

इन कामों में इंजीनियरिंग, Mechnical, CA, Banking, Hotel Management, Software Development आदि। 

आप इन क्षेत्रों में अपने रुचि के हिसाब से Training ले सकते हैं। 


सीखो कमाओ योजना एक नजर में 

योजना नाम - सीखो कमाओ योजना 

सरकार - मध्यप्रदेश सरकार

लाभार्थी - मध्यप्रदेश के युवा और युवती

सहयोग - Training के लिए 10,000 रुपए की आर्थिक सहयोग

शुरुआत - 17 मई 2023 से

अंतिम तिथि - 31 जुलाई 2023


सीखो कमाओ योजना में मिलने वाले संभावित वेतन 

आप नीचे दिये गए Chart में देख कर जान सकते इसके वेतन और योग्यता के बारे में। 

योग्यता                                वेतन 

5 - 12th Pass                8,000 रुपए/महिना

ITI पास                         80,000 रुपए/महिना

Diploma किया हुआ     9,000 रुपए/महिना

Degree या High Education  10,000


सीखो कमाओ योजना के लिए पात्रता 

सीखो कमाओ योजना का फ़ायदा वही युवा और युवती उठा पाएंगे जो इसके पात्र होंगे। चलिए इसके पात्रता पर एक नजर दौड़ाते हैं। 

• सबसे पहले आवेदक को मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिए

• आवेदक को कम से कम 5वीं पास होनी चाहिए

• आवेदक की आयु 18 - 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए

• आवेदक किसी सरकारी नौकरी में नही होना चाहिए

• आवेदक का बैंक खाता आधार खाता से Link होना चाहिए। 

तो ये थे कुछ जरूरी पात्रता इस योजना का लाभ उठाने के लिए। यदि लाभार्थी इन पात्रता को Follow करता है तो वह मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए Elihible है। 


मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए Important Documents 

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए Online Registration करने के लिए कुछ Important Documents की जरूरत होगी जो नीचे दी गई है - 

आधार कार्ड

पैन कार्ड

बैंक Account

राशन कार्ड

Passport Size Photo

शैक्षणिक योग्यता

आय प्रमाण पत्र

स्थाई प्रमाण पत्र


सीखो कमाओ योजना के लिए Online Registration कैसे करें 

सीखो कमाओ योजना का फ़ायदा उठाने के लिए के लिए Online Registration करने की जरूरत होती है इससे आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं नीचे दिये गए Steps को Follow करें 

Step 1 - सीखो कमाओ योजना के Official Website पर जाएं

Step 2 - अब आपके सामने इसकी Official Website खुल जायेगी इसमें आपको Registration का Option दिखाई देगा। 

Step 3 - यदि आपके पास समग्र Id है तो आप Box पर Tick करें। 

Step 4 - अब आपके सामने एक Form खुलकर आयेगा 

Step 5 - इसे अच्छे से भर दें

Step 6 - अब आपको Registration करें के Option पर Click करना है। 

अब आपने सफतापूर्वक इस योजना के लिए Apply कर दिया है। 


सीखो कमाओ योजना में Log In कैसे करें? 

Step 1 - सबसे पहले इसके Official Website पर जाएं

Step 2 - अब आपको सीखो कमाओ योजना के Link पर Click करना है। 

Step 3 - अब आपके सामने Log In का Page खुल जायेगी इसमें आपको Log In के Button पर Click करना है। 

Step 4 - उसके बाद आपके सामने Log In का Form खुल जायेगा। 

Step 5 - मांगी गई Detail को भरकर आप Succesfully Log In हो सकते हैं। 


सीखो कमाओ योजना का PDF कैसे Download करें 

यदि आप इसकी PDF Download करना चाहते हैं तब आप इसे बहुत ही आसानी से इसके Official Website में Log In करके PDF Download कर सकते हैं। 

यदि आपने Registration कर लिया है तभी आप PDF Download कर सकते हैं अन्यथा नही कर सकते हैं। 


Conclusion 

सीखो कमाओ योजना एक बहुत ही लाभकारी योजना है मध्यप्रदेश के युवाओं और युवतियों के लिए आज मैंने इस Article में सीखो कमाओ योजना की पूरी जानकारी दी है जैसे कि ये क्या है और इसे कैसे Apply करें आदि। 

यदि आपको यह अच्छा लगा होगा तब इसे Social Media पर जरूर Share करें और साथ ही Comment करके जरूर बताएं