राशन कार्ड गरीब परिवारों की पहचान होती है जिसके अंतर्गत गरीब परिवारों को सरकार द्वारा मुफ्त में अनाज दिया जाता है जिससे गरीब परिवार भी दो वक्त का भोजन अच्छे से कर सके।
यदि आपने राशन कार्ड बना लिया है और आप राशन कार्ड का Status Check करना चाहते हैं तो इस Article में इसकी जानकारी दी जा रही है।
राशन कार्ड क्या है ?
भारतीय सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त में साथ ही अनाज दिया जाता है जिससे गरीब परिवार भी भरपेट भोजन कर सके।
इसके लिए लाभार्थी को राशन कार्ड की जरूरत होती है और ये बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है। राशन कार्ड एक प्रकार का कार्ड होता है जो गरीब परिवार की पहचान होती है कि वे सरकार द्वारा मुफ्त अनाज लेने के लिए योग्य है।
गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं होती है जिससे वे दो वक्त को भोजन नहीं कर पाते हैं। सरकार ने इनकी स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय खाध सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त में अनाज जैसे कि चावल, गेँहू आदि देते हैं।
पहले बहुत ही कम कीमत पर सरकार द्वारा आनाज दिया जाता था लेकिन अब इसे पूरी तरह से Free कर दिया गया है
गरीब परिवार को राशन कार्ड की जरूरत क्यों पड़ती है ?
गरीबी एक बहुत बुरी अवस्था है जिसके अंदर मनुष्य मरने के बराबर होता है गरीबी में इंसान का जीवन दिन भी आर्थिक चिंता में बितती है। गरीबी में इंसान दो वक्त का भोजन नहीं खा पाता है क्योंकि इंसान के पास गरीबी में पैसे नहीं होते हैं आर्थिक संघर्ष करते नजर आते हैं।
गरीबी में दो वक्त का भोजन भी सही से नहीं मिल पाता है इसलिए सरकार ने राशन कार्ड की व्यवस्था की है जिसको बनाकर गरीब परिवार को मुफ्त में अनाज दिया जाता है।
यह अनाज इतना होता है कि कोई भी गरीब परिवार आसानी से पूरे महीने खा सकता है। राशन कार्ड गरीब परिवारों के बनाई गई है जिससे वे सरकार के नजर में आर्थिक रूप से पिछड़ी हुई वर्ग के रूप प्रकट करे।
राष्ट्रीय खाध सुरक्षा अधिनियम क्या है ?
राष्ट्रीय खाध सुरक्षा अधिनियम 10 सितंबर 2013 में शुरुआत की गई थी और इसे भारतीय सरकार द्वारा बहुत ही अच्छे से चलाया जा रहा है।
राष्ट्रीय खाध सुरक्षा अधिनियम भारतीय सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है जो गरीब परिवारों के लिए है इसमें इस योजना के तहत भारत के गरीब परिवारों को मुफ्त में या बहुत ही कम कीमत पर अनाज उपलब्ध कराते हैं।
इस योजना में सरकार ने गरीब परिवारों की रक्षा की है उन्हें दो वक्त की रोटी उपलब्ध कराया है। यह योजना केवल गरीब परिवारों को दो वक्त की रोटी ही नहीं बल्कि एक सम्मान जनक जीवन जीने में मदद मिल रही है।
राशन कार्ड कौन बना सकता है?
राशन कार्ड केवल गरीब परिवारों के लिये बनाया गया है और इसका लाभ केवल गरीब परिवार ही उठा सकता है। तो चलिए जानते हैं कि कौन से लोग राशन कार्ड बनाकर सरकार द्वारा दिये गए अनाज को ले सकते हैं।
• परिवार में कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी वाला नहीं होना चाहिए
• वह व्यक्ति जो गरीबी रेखा के नीचे है।
• पक्का मकान नहीं होना चाहिए
• घर में गाड़ी नहीं होनी चाहिए
राशन कार्ड बनाने के लिए कौन - कौन सी Document होनी चाहिए ?
राशन कार्ड बनाने के लिए कुछ जरूरी Documents आपके पास होनी चाहिए जिससे आप आसानी से राशन कार्ड बना सकते हैं।
• घर के मुखिया का 3 Passport Size Photo
• बैंक पासबुक की Photocopy
• आधार कार्ड
• आय प्रमाण पत्र
राशन कार्ड कैसे बनाये ?
राशन कार्ड गरीब परिवार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्ड है इसके द्वारा गरीब परिवार बहुत ही कम कीमत पर अनाज ले सकते हैं और अपना जीवनयापन बहुत ही अच्छा से कर सकते हैं।
राशन कार्ड बनाने के लिए नीचे दिये गए Steps को Follow करें
• राशन कार्ड बनाने के लिए आपको इसका Application Form Download करना होगा या Cyber Cafe में यह आपको बहुत ही आसानी से मिल जायेगी
• Form Download करने के बाद आपको वहाँ पर मांगी गई जानकारी को अच्छाए से भरना होगा
• अपना अंगूठा या Signatature जरूर दें ( मांगे गए स्थान पर)
• मांगी गई Documents भी जरूर दें
• Form पूरी तरह से तैयार होने के बाद ग्राम पंचायत या नगर पंचायत से अनुमोदन का Signature जरूर लगाएं
• जहाँ राशन कार्ड जमा लिया जाता है वहाँ इसे जमा कर दें
• Form जमा करने के बाद इसकी जाँच होगी यदि सब कुछ सही रहा तो आपके नाम पर जल्दी ही राशन कार्ड बन जायेगा।
राशन कार्ड Status कैसे Check करें ?
यदि आपने राशन कार्ड के लिए Apply कर दिया है और यदि आप चाहते हैं कि राशन कार्ड का Status Check करना तो आप बहुत ही आसानी से राशन कार्ड का Status Check कर सकते हैं
बता दूँ कि आप राशन कार्ड Status को Check करके ये पता लगा सकते हैं कि आपका राशन कार्ड बना है या नहीं।
चलिए जानते हैं आप कैसे राशन कार्ड का Status Check कर सकते हैं -
• सबसे पहले आप nfsa.gov.in पर जाएं
• Menu के कशन पर राशन कार्ड के विकल्प पर Click करें।
• अपना State Select करें
• अब अपना तहसील और ग्राम पंचायत चुनें
• अब अपना राशन कार्ड दुकान को चुनें
• राशन कार्ड के प्रकार को चुनें
• अब आपके सामने आपका राशन कार्ड खुल जायेगा, उसका Status Check करें।
Conclusion
आप उपर बताये गए Steps को Follow करके बहुत ही आसानी से अपने राशन कार्ड का Status Check कर सकते हैं।
आशा करता हूँ कि यह Article आपको पसंद आया होगा यदि पसंद आया हो तो Please इसे Social Media पर जरूर Share करें और यदि मन में इससे Related कोई Question हो तो करए करके जरूर बताएं
0 टिप्पणियाँ